Saturday - 6 January 2024 - 4:04 PM

दलित संगठनों ने क्‍यों बुलाया भारत बंद

न्‍यूज डेस्‍क

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। सीएए आंदोलन की पहचान बन चुका शाहीन बाग में चालीस से भी अधिक दिन से मुस्लिम महिलाएं धरने पर बैठी हैं। शाहीन बाग को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी राजनीति तेज हो गई है और बीजेपी-AAP के बीच आर-पार की लड़ाई जारी है।

इस बीच आज शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी दिल्ली के जंतर-मंतर पर मार्च करेंगे। इस दौरान शाहीन बाग की दादियां यहां प्रदर्शन को संबोधित करेंगी। दूसरी ओर सीएए, एनआरसी के खिलाफ अभी तक कई संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है।

अब एक बार फिर 29 जनवरी को कुछ संगठनों ने ऐसा ही आह्वान किया है। बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है, जिसका कई दलित संगठनों ने भी समर्थन किया है। मंगलवार को भी पूरे दिन ट्विटर पर #कल_भारत_बंद_रहेगा ट्रेंड कर रहा था और लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा जा रहा था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com