जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खेत मजदूरों और भूमिहीन किसानों के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल उन्होंने खेत मजदूरों और भूमिहीन किसानों के लिए बड़े राहत पैकेज देने की घोषणा की है।
कैप्टन अमरिंदर ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए 2.85 लाख खेत मजदूरों और भूमिहीन किसानों के लिए 520 करोड़ रुपये की कर्ज राहत योजना शुरू करने का बड़ा ऐलान किया है।
इतना ही नहीं तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद ने राजीव गांधी के 77वीं जयंती के अवसर पर यहां के गरीब तबके लोगों को बड़ी राहत दी है।
कैप्टन ने योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं और चाहता हूं कि एक दिन ऐसा आए, जब भारत गरीबी से मुक्त हो, जिसका सपना राजीव गांधी ने देखा था। कैप्टन ने बताया कि अक्सर राजीव गांधी पूछते थे कि वह दिन कब आएगा जब लोगों के पास रहने के लिए अपना घर होगा और भारत गरीबी से मुक्त होगा।
कैप्टन अमरिंदर ने यह भी कहा कि उन्होंने इसी वजह से राजीव की जयंती पर इस योजना को शुरू करना उचित समझा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पिछले 130 वर्षों से लोगों के लिए लड़ रही है।

यह भी पढ़ें : नीता और निरुपमा को मिशन शक्ति पुरस्कार
यह भी पढ़ें : फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट ने हरीश को सऊदी अरब में 19 महीने की जेल कटवा दी
यह भी पढ़ें : यूपी के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट, कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
इस दौरान कैप्टन ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि केंद्र सरकार के कदम से सहमत नहीं है और उन्होंने नाराजगी जतायी कि केंद्र सरकार किसानों को नहीं सुन रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि हमने 127 बार संविधान में संशोधन किया है, तो हम अभी ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? भारत सरकार ने कृषि कानूनों के मुद्दे को प्रतिष्ठा का प्रश्न क्यों बना लिया है?
इस दौरान 400 किसानों की मौत को लेकर कहा है कि उनकी सरकार इन किसान परिवारों को पांच लाख रुपये की मदद दे रही है और नौकरी भी देने की बात कही है। उन्होंने दावा किया है कि 200 को उनके नियुक्ति पत्र पहले ही मिल चुके थे।
बता दें कि पंजाब में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में वहां पर कांग्रेस लगातार अपनी सरकार को मजबूत कर रही है और उसकी पूरी कोशिश है कि वो पंजाब में दोबारा सत्ता में लौटे। ऐसे में कैप्टन की इस बड़ी घोषणा से कांग्रेस को चुनाव में पूरा फायदा मिल सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
