Sunday - 14 January 2024 - 5:46 PM

बड़ी खबर : रवि शास्त्री बन गए है बलि का बकरा !

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

विश्व कप खत्म हो गया है। इंग्लैंड की खिताबी जीत को लेकर भी तमाम तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी फाइनल में मिली हार के बाद से भारतीय क्रिकेट में बदलाव की बात चल रही है। खबरों के मुताबिक विराट कोहली की कप्तानी पर भी गाज गिर सकती है लेकिन उससे पहले रवि शास्त्री को बीसीसीआई कोच पद से हटाने का मन बना चुकी है।

इस बात का खुलासा तब हुआ जब बीसीसीआई ने उनका करार आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने नये कोच के लिए आवेदन की भी मांग की है। अगर शास्त्री को फिर से कोच बनना है तो दोबारा से उन्हें आवेदन करना पड़ेेगा। ये कोई नई बात नहीं है। हार के बाद पूरी टीम भी बदल दी जाती है।

इतना ही नहीं कुछ खिलाडिय़ों का करियर भी खत्म हो जाता है। बीसीसीआई ने हार के बाद सख्त कदम उठाने के संकेत दिये हैं। इसके तहत हार को लेकर मची रार में कुछ खिलाडिय़ों का करियर भी नपना तय है। दूसरी ओर विराट कोहली वन डे और टी-20 की कप्तानी से हाथ धो सकते हैं जबकि माही के संन्यास को लेकर भी बीसीसीआई कोई भी कदम उठा सकती है। खबरे तो यहां तक आ रही है माही खुद भारत पहुंचते ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं क्योंकि उनके ऊपर संन्यास का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

विश्व कप की हार के बाद से ही कोचिंग स्टॉफ को लेकर बीसीसीआई सख्त नजर आ रहा है। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के लिए आवेदन मांगे हैं। बीसीसीआई के इस कदम से ये तो साफ हो गया है मौजूदा कोचिंग स्टॉप अब आगे काम नहीं करेगा।

बीसीसीआई के खौफ से टीम इंडिया के ट्रेनर शंकर बसु और फीजियो पैट्रिक फरहार्ट हार के कुछ दिन बाद ही अपने पद से किनारा करते हुए बीसीसीआई को अपना इस्तीफा भेज चुके है। ऐसे में माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए नये कोचिंग स्टॉफ की नियुक्ति की जा सकती है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा तीन अगस्त से है जबकि घरेलू सीजन 15 सितम्बर से शुरू हो रहा है।

रवि शास्त्री कोचिंग के तरीके पर उठ रहा सवाल

ये बात सच है कि बीते कुछ सालों में टीम इंडिया ने शानदार क्रिकेट खेली है। विश्व क्रिकेट में उसकी धमक भी खूब देखने को मिली है लेकिन विश्व कप में शानदार शुरुआत के बाद सेमी फाइनल में उसकी गाड़ी अटक गई और कप जीतने का सपना केवल सपना रह गया। सेमी फाइनल मैच में कुछ फैसले टीम इंडिया के हक में नहीं रहे हैं।

कोच रवि शास्त्री ने जो टीम उतारी थी वह भी गलत चयन थी। कार्तिक को अंतिम 11 में शामिल करना भी सवालों के घेरे में जबकि माही को सात नम्बर पर भेजना टीम इंडिया को भारी पड़ा है। दूसरी ओर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मोहम्मद शमी को एकाएक सेमीफाइनल से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में रवि शास्त्री का जाना तय माना जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com