Friday - 19 January 2024 - 3:38 PM

भारत को एक और झटका, मूडीज ने घटायी रेटिंग्स

स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ता नजर आ रहा है। कोरोना काल में भारतीय उघोग-धंधे पूरी तरह से चौपट हो गए है। इस वजह से हर सेक्टर में भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

अब खबर है मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की रेटिंग में भारत को झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक मूडीज ने भारत की रेटिंग घटा दी है। इसके साथ ही भारत के आउटलुक को स्थिर से बदलकर निगेटिव कर दिया है। मूडीज एक बयान में कहा है कि भारत में महामारी के बाद भी लंबे समय तक सुस्त ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़े: पिता चलाता है रिक्शा, बेटा निकला आंतकी

ये भी पढ़े: … तो क्यों आया सात लाख किराना दुकानों पर संकट

मूडीज ने बयान में कहा, ‘हमने भारत के लोकल-करंसी-सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग को BAA2 से घटाकर BAA3 कर दिया है. साथी ही छोटी अवधि वाली लोकल-करंसी रेटिंग को भी P-2 से घटाकर P-3 कर दिया है.’मूडीज ने यह भी कहा कि भारत में इस महामारी के बाद भी लंबे समय तक सुस्त ग्रोथ देखने को मिल सकती है

क्या है मूडीज

मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस मूडीज कॉरपोरेशन की बॉण्ड-क्रेडिट की रेटिंग करने वाली कम्पनी है। इसको संक्षेप में केवल मूडीज़ कहा जाता है। मूडीज़ की निवेशक सेवा वाणिज्यिक और सरकारी संस्थाओं के द्वारा जारी किए गए बॉण्डों पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय अनुसंधान प्रदान करती है।

ये भी पढ़े: केरल में मानसून ने दी दस्तक, कई राज्यों में जारी हुआ येलो अलर्ट

ये भी पढ़े: खुशखबरी : पीजीआई ने तैयार की कोविड-19 जांच की सस्ती किट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com