Thursday - 24 July 2025 - 2:45 PM

रूस में अंगारा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 49 यात्रियों के मारे जाने की आशंका, मलबा जंगल में मिला

मॉस्को/अमूर क्षेत्र — रूस के अमूर इलाके में शुक्रवार को अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में कुल 49 यात्री सवार थे। रूसी सैन्य बलों को दुर्घटनास्थल का मलबा एक घने जंगल में मिला है और सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान टिंडा एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था। पहले प्रयास में विमान लैंडिंग में असफल रहा, जिसके बाद पायलट ने दोबारा उतरने की कोशिश की। लेकिन विमान एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर दूर जाकर क्रैश हो गया। विमान के रडार से गायब होने के कुछ घंटे बाद उसका मलबा एक जंगल क्षेत्र में मिला, जहां फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है।

हादसे का इतिहास: अंगारा एयरलाइंस की पुरानी घटनाएं

इस हादसे ने एक बार फिर अंगारा एयरलाइंस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • दो महीने पहले, एयरलाइंस के एक विमान एएन-24 में रनवे पर आग लग गई थी, जब वह किरेन्स्क में लैंड कर रहा था। लैंडिंग के वक्त विमान का नोज व्हील टूट गया, जिससे आग लग गई, हालांकि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

  • जुलाई 2023 में भी इसी सीरीज़ का एक AN-24 विमान क्रैश हुआ था, जिसमें 37 यात्री सवार थे।

अंगारा एयरलाइंस: प्रोफ़ाइल

अंगारा एयरलाइंस, रूस के ईस्टलैंड समूह की एक सहायक कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी। यह एयरलाइन साइबेरिया और रूसी सुदूर पूर्व में घरेलू और चार्टर उड़ानों का संचालन करती है।

एयरलाइन का मुख्यालय इरकुत्स्क एयरपोर्ट पर है, जहां इसका बड़ा हैंगर कॉम्प्लेक्स, ग्राउंड स्टाफ, और विमान रखरखाव प्रणाली मौजूद है।

कंपनी के पास 32 विमानों का बेड़ा है, जिनमें शामिल हैं:

  • 5 AN-148 विमान
  • 7 AN-24 विमान
  • 3 AN-26-100 विमान
  • 2 AN-2 विमान
  • 11 MI-8 हेलीकॉप्टर (विभिन्न संस्करणों में)

जांच और आगे की कार्रवाई

रूसी विमानन प्राधिकरण और आपातकालीन सेवाएं इस दुर्घटना की जांच में जुट गई हैं। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि AN-24 जैसे पुराने विमानों की सुरक्षा मानकों पर दोबारा समीक्षा जरूरी हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com