Sunday - 7 January 2024 - 6:18 AM

वाराणसी में ‘मास्टर क्लास’ लेंगे अमित शाह, शामिल होंगे 700 भाजपा नेता

जुबिली न्यूज डेस्क

अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को यूपी के वाराणसी में चुनावी बैठक करेंगे।

इस बैठक में 700 बीजेपी नेताओं के शामिल होने की जानकारी है। वहीं बैठक में भाग लेने के लिए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की पूरी टीम भी वाराणसी में मौजूद होगी।

गृहमंत्री शाह का यह दौरा दो दिवसीय होगा। शुक्रवार को अपराह्न करीब चार बजे वो बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे हस्तकला संकुल जाएंगे। इससे पहले हस्तकला संकुल में दोपहर 12 बजे से ही बीजेपी के चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक शुरू होगी।

यह भी पढ़ें :  चीनी नागरिकों को नहीं मिलेगा भारत का ई-वीजा, ये देश भी लिस्ट से बाहर

यह भी पढ़ें :  कोरोना की ‘नेजल वैक्सीन’ व ‘बूस्टर डोज’ को लेकर भारत बायोटेक ने क्या कहा?

बताया गया है कि इस बैठक में 98 जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी, सभी 403 विधानसभा सीटों के प्रभारी शामिल होंगे। इसके अलावा यूपी के 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष, राज्य बीजेपी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रभारी और सह-प्रभारियों को शाह संग मीटिंग के लिए वाराणसी बुलाया गया है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है। ऐसे में अमित शाह मास्टर क्लास के जरिए राज्य में बीजेपी की स्थिति पर मंथन करेंगे।

पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि “इस बैठक में चुनावी अभियान की दिशा तय होगी। वहीं तैयारियां की गति पर भी केंद्रीय गृहमंत्री अपने विचार देंगे।

इस बैठक के अलावा शाह अलग-अलग आधा दर्जन बैठकों में भी भाग लेंगे। इसके बाद वो अमेठी कोठी में कुछ प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे, जिसमें संगठन के लोगों से फीडबैक भी लेंगे।

बता दें कि शाह की बैठक को लेकर यूपी बीजेपी हर विधानसभा से जुड़े आंकड़ों को जुटाने की तैयारी कर रही है, जिसे गृह मंत्री के सामने पेश किया जाएगा।

वहीं वाराणसी दौरे के अलावा अमित शाह लखनऊ और आजमगढ़ का भी दौरा करेंगे। अमित शाह जहां 13 नवंबर को अखिलेश के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में होंगे तो वहीं 19 से 21 नवंबर के बीच लखनऊ में वार्षिक प्रधानमंत्री डीजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें :   T20 : NZ ने ENG के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल में पहुंचकर इंग्लैंड से लिया बदला

यह भी पढ़ें : पीड़िता के कोर्ट में मुकर जाने के बावजूद गायत्री प्रजापति गैंगरेप में दोषी करार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com