Monday - 8 January 2024 - 12:18 PM

2025 तक भारत में Amazon देगी 10 लाख नौकरियां

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। वैश्विक ई-वाणिज्य कंपनी Amazon ने कहा कि वह प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेश करेगी। उसकी योजना इसके माध्यम से अगले पांच साल में देश में दस लाख नए रोजगार सृजित करने की है।

कंपनी ने कहा कि यह रोजगार पिछले छह साल में उसके निवेश से सृजित हुए सात लाख से अधिक रोजगार से अलग होगा। कंपनी ने कहा, ‘अमेजन की योजना 2025 तक भारत में दस लाख नए रोजगार सृजित करने की है।’

ये भी पढ़े: ऐसा क्या हुआ कि रश्मि के लिए पसीजे सिद्धार्थ, देखें वीडियो

बयान के अनुसार, इनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार दोनों शामिल है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, मनोरंजन सामग्री निर्माण, खुदरा, लॉजिस्टिक और विनिर्माण इत्यादि सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजित होगा।

ये भी पढ़े: कांग्रेस-शिवसेना में बढ़ी तनातनी, चाव्हाण ने कहा-भाई को…

अमेजन डॉट कॉम के प्रमुख जेफ बेजोस ने घोषणा की थी कि वह भारत में एक अरब डॉलर (7,000 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करेंगे ताकि लघु एवं मध्यम उद्योगों को ऑनलाइन लाने में मदद की जा सके और कंपनी 2025 तक 10 अरब डॉलर मूल्य के भारत में निर्मित सामान के निर्यात को प्रतिबद्ध है।

बेजोस ने कहा, ‘हम अगले पांच साल में देश में दस लाख नए रोजगार सृजित करने के लिए निवेश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें, हमारे कर्मचारियों से अभूतपूर्व योगदान मिला है।

हमने हमसे जुड़ने वाले छोटे कारोबारियों की असाधारण रचनात्मकता देखी है और ग्राहकों का अभूतपूर्व सहयोग भी हमें मिला है और अब हम आगे क्या होने वाला है, उसे लेकर रोमांचित हैं।’

भारत में रोजगार सृजन और कौशल विकास पहलों को प्राथमिकता दी गयी है। इसमें 2022 तक शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के 40 करोड़ से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देना शामिल है।

ये भी पढ़े: तो क्या शिरडी वाले नहीं हैं साई बाबा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com