Saturday - 6 January 2024 - 8:47 AM

31 जुलाई तक 12वीं के परिणाम घोषित करें सभी राज्यों के बोर्ड : सुप्रीम कोर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी की वजह से सीबीएससी, आईसीएससी समेत कई राज्यों के बोर्ड ने इस साल 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं लेकिन अभी तक इसका परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

इसी मुद्दे पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान देश की शीर्ष अदालत ने सभी राज्यों से 31 जुलाई तक हर हाल में 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित करने को कहा है।

जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने अधिवक्ता अनुभा सहाय श्रीवास्तव की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।

यह भी पढ़ें : …तो अब दिल्ली भाजपा में भी सब ठीक नहीं है?

यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में नहीं छोड़ी कोई कसर

यह भी पढ़ें : जलवायु परिवर्तन ने बदला भारतीय मानसून का मिजाज़

सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि राज्य बोर्डों के लिए समान मूल्यांकन नीति बनाना असंभव है। ऐसे में सभी राज्य एक आंतरिक मूल्यांकन योजना तैयार करे और 31 जुलाई परिणाम घोषित करे।

पीठ ने कहा “प्रत्येक बोर्ड स्वायत्त और अलग है, इसलिए इन्हें समान योजना अपनाने के लिए निर्देश नहीं दे सकते।”

वहीं आंध्र प्रदेश को इस मामले में अदालत ने चेतावनी भी दी है। दरअसल आंध्र प्रदेश सरकार के 12वीं की परीक्षा कराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या राज्य सरकार ने पास इसकी स्पष्ट योजना है? अदालत ने कहा कि आप कैसे छात्रों की जिंदगियों से खेल सकते हैं?

मालूम हो कि अब तक 21 राज्यों ने बोर्ड परीक्षा रद्द की है और 6 राज्यों ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की है। CBSC,  CISCE, UP BOARD, यूपी बोर्ड, एमपी बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, पंजाब बोर्ड, हरियाणा बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड, गुजरात बोर्ड समेत देश के अधिकांश बोर्डों ने अपनी 12वीं की परीक्षाएं कोरोना के चलते रद्द कर दी हैं।

यह भी पढ़ें : मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये तो चेन्नई में 99 रुपये के करीब

यह भी पढ़ें : पीएम संग बैठक से पहले फारूक ने महबूबा के बयान से किया किनारा

लेकिन आंध्र प्रदेश समेत कुछेक राज्य बोर्डों ने अभी तक 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक करा लेगी क्योंकि राज्य बोर्ड के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए और कोई भरोसेमंद विकल्प नहीं हैं।

राज्य सरकार ने कहा कि वह संभावित रूप से जुलाई के अंतिम सप्ताह में 12वीं कक्षा की परीक्षा कराएगी और इस संबंध में परीक्षा का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। वहीं बिहार राज्य ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 26 मार्च 2021 को ही जारी कर दिये थे।

यह भी पढ़ें : Video: गडकरी और CM के सामने चले जमकर लात घूंसे

यह भी पढ़ें : केरल में कम नहीं हो रही बीजेपी की मुश्किलें, अब इस ऑडियो टेप…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com