Friday - 19 January 2024 - 6:20 AM

लॉकडाउन में शराबियों की आफत, जमकर हो रही ब्लैक

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी किसी से छुपी हुई नहीं है जिसके चलते लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद होने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत पियक्कड़ों को हो रही है। पूरे देश में शराब की दुकानें बंद होने की वजह से ब्लैक मार्केट काफी तेजी पकड़ चुका है।

ऐसे लोग बहुत कम होते हैं, जिनके पास महीने- दो महीने का शराब स्टॉक रहता है। जिन लोगों को शराब पीने की आदत है, वे ब्लैक में 150 रुपए की बोतल के लिए 1500 रुपए भी देने को तैयार हैं। लेकिन फिर भी उन्हें आसानी से शराब नहीं मिल पा रही है।

ये भी पढ़े: लाखों शादियां टली… इनकी रोजी रोटी पर आ गया संकट

जिनको शराब पीने की आदत हो जाती है, वे इसके बिना नहीं रह सकते। हाल ही में खबर आई थी कि चेन्नई में एक फिल्म एक्ट्रेस के लड़के ने शराब नहीं मिलने पर नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

ये भी पढ़े: लॉकडाउन : रेलवे पार्किंग में फंसा है आपका वाहन तो पढ़ ले ये खबर

फिलहाल शराब नहीं मिल पाने के कारण नशेड़ी काफी परेशान हैं और गूगल पर यह सर्च कर रहे हैं कि घर पर शराब कैसे बनाई जा सकती है। गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक 22 से 28 मार्च के दौरान भारत में घर पर शराब बनाने के तरीके के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। बहरहाल बंद के बावजूद कई जगहों पर शराब की अवैध बिक्री जारी है, वहीं बहुत से लोग घर में शराब बनाने का तरीका भी अपना रहे हैं।

पियक्कड़ अपनी मनपसंद शराब के लिए मुंहमांगी कीमत अदा करने को तैयार हैं, लेकिन शराब मिल पाना आसान नहीं है। ब्लैक में भी शराब हर जगह नहीं मिल पा रही है। वे दिन लद गए जब आसानी से किसी भी ब्रांड की शराब मिल जाती थी।

ये भी पढ़े: कोरोना से लड़ने में कैदी भी पीछे नहीं, दे दी अपनी कमाई

अब लॉकडाउन में बिना शराब के रह पाना नशेड़ियों के बहुत मुश्किल हो रहा है। पहले खुले में वाइन शॉप के सामने ही खड़े होकर बियर पीने का मजा लेते थे। अब तो घर में भी शराब नसीब नहीं है। वाकई शराब प्रेमियों को लिए कोरोना दुख भरे दिन लेकर आया है।

ग्रामीण इलाकों में देशी शराब बनाने की भट्ठियां पहले भी चलती रही हैं। लॉकडाउन के दौरान चोरी-छुपे खेतों में शराब बन रही है और लोग मुंहमांगी कीमत पर खरीद भी रहे हैं, लेकिन कई बार ऐसी शराब जानलेवा साबित हो जाती है।

कुछ लोग अंगूर और दूसरे फलों से घर पर वाइन बनाने की कोशिश में भी लगे हुए हैं। कई बार इसमें सफलता मिल भी जाती है। जैसी भी बने, शराबियों को इससे थोड़ी तसल्ली तो हो ही जाती है। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब भी मिल पाना आसान नहीं है।

ये भी पढ़े: आने वाले दिनों में ऑफिस में इन निर्देशों का करना पड़ेगा पालन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com