Sunday - 7 January 2024 - 6:00 AM

कोरोना से लड़ने में कैदी भी पीछे नहीं, दे दी अपनी कमाई

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जेलों में 500 से अधिक कैदियों ने कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों की देखभाल करने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.3 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है।

जेल में सिलाई, बुनाई व बढ़ई इत्यादि का काम कर मिलने वाली मजदूरी से कैदियों ने ये पैसे जमा किए थे। ये कैदी मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और बागपत के जेलों से हैं।

ये भी पढ़े: लॉकडाउन : बंदी के कगार पर पांच लाख रेस्टोरेन्ट्स

ये भी पढ़े: एक बेटे की मजबूरी देखकर आंखों से निकल जाएंगे आंसू

ये जानकारी महानिदेशक (जेल प्रशासन और सुधार सेवाएं) आनंद कुमार ने दी। साथ ही उन्होंने कहा महामारी के खिलाफ इस जंग में सरकार की मदद के लिए उनके संकल्प को दशार्ता है।

कैदियों को जो वेतन मिलता है उसका उपयोग जेल कैंटीन से चीजों को खरीदने के लिए किया जाता है, लेकिन उन्होंने सरकारी कोष में इस रकम को दान में देने का निश्चय किया। गाजियाबाद के कैदियों ने अधिकतम 84600, मेरठ के कैदियों ने 81700 और मुजफ्फरनगर के कैदियों ने 28,000 रुपये जुटाए थे।

ये भी पढ़े: दबंग खान ने लगाई लोगों को फटकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com