Sunday - 14 January 2024 - 2:12 PM

छिपे जमातियों पर बोले अखिलेश, कहा- सरकार डराकर नहीं विश्वास में लेकर आगे बढ़े

 

न्‍यूज डेस्‍क

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लॉक डाउन के बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। 21 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल 748 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सरकार की माने तो कुल संक्रमितों मरीजों में जमातियों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है। इन्‍हीं के वजह से यूपी में कोरोना के मरीज ज्‍यादा तेजी से बढ़ रहे हैं।

सरकार के कई बार अपील करने के बाद भी दिल्‍ली के मरकज में शामिल हुए जमाती सामने आने को तैयार नहीं हो रहे हैं जिसके वजह वे अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं साथ अपने परिवार और शुभ चिं‍तकों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं। वहीं इन दिनों स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और पुलिस कर्मियों पर हमले ज्‍यादा होने लगे हैं। मुरादाबाद में हुई घटना इसका ताजा उदाहरण है। इसके अलावा सहारनपुर, बरेली और मेरठ जैसे जिलों में लोगों ने डॉक्‍टरों और पुलिस पर पथराव किया।

इसके बाद योगी सरकार ने इन उपद्रवियों पर एनएसए लगाने का आदेश दिया और जो सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ उसकी भरपाई उनसे ही करवाने का निर्देश दिया है। डॉक्‍टरों और पुलिस पर हो रहे हमले को लेकर पूरे देश ने मिल कर एक सुर में इसका विरोध किया है। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट करके जमातियों से अपील की है कि वो अपनी पहचान छुपाएं और सरकार की मदद करें।

उन्‍होंने ट्वीट करके कहा कि कोरोनाकाल में जिन्हें भी वायरस से पीड़ित होने के लक्षण दिखें उन्हें स्वयं जाँच के लिए आगे आना चाहिए व उन डॉक्टरों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए जो अपना जीवन दाँव पर लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं। सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com