Thursday - 1 February 2024 - 12:03 PM

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बिफरे अखिलेश, बोले- BJP का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने झारखंड के निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर विरोध जताया है। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने हेमंत सोरेन को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम पर अखिलेश यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है। अखिलेश ने कहा है कि झारखंड नहीं झुकेगा।

सोशल मीडिया हैंडल X पर अखिलेश ने लिखा है- ‘झारखंड में बीजेपी का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है। झारखंड के साहसी योद्धा हेमंत सोरेन बीजेपी आदिवासियों और आदिवासी क्षेत्रों की रक्षा के लिए सदैव वचनबद्ध रहे हैं और भाजपाई भ्रष्ट राजनीतिज्ञों और पूंजीपतियों के सामने इसलिए दीवार बनकर खड़े रहे, जिससे झारखंड को शोषण से बचाया जा सके। इसीलिए उनके साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया जा रहा है। ये झारखंड के जनमत का अपमान है। इसीलिए हर एक झारखंड निवासी इस बार बीजेपी के खिलाफ वोट डालेगा और बीजेपी को ऐतिहासिक पराजय की सामना करना पड़ेगा।

अखिलेश यादव ने लिखा है- ‘दरअसल बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दों के सामने अपने को बुरी तरह से हारा हुआ मान रही है तभी तो वो कहीं सरकारें गिरा कर, कहीं चयनित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करके और कहीं मतपत्रों में जालसाजी करके अपनी सत्ता बचाए रखना चाहती है। बीजेपी नैतिक रूप से 2024 का चुनाव पहले ही हार चुकी है अब तो बस उसकी राजनीतिक हार होने की घोषणा होना बाक़ी है। बीजेपी की ऐसी अलोकतांत्रिक हरकतें देखकर उनको वोट देनेवाले भी इस बार पहले से पीछे हट गए हैं।

सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि हम लगातार जिस PDA की बात कर रहे हैं उसमें आदिवासी समाज भी पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और आधी आबादी मतलब महिलाओं और अगड़ों में पीड़ित-दुखी लोगों सहित शामिल है। बीजेपी PDA विरोधी है। पीडीए कुल मिलाकर हमारे देश की 90% जनसंख्या की एकता का नाम है, भाजपा इसी एकता से डरी है और छापे-गिरफ़्तारी का डर दिखाकर हमें बांटना चाहती है। PDA राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com