स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभी कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बात की थी।
योगी ने अखिलेश से पीएम मोदी के 29 फरवरी को बुंदेलखंड यात्रा के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने के मामले को लेकर अपनी नाराजगी जतायी थी।
इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब बड़ा फैसला लिया है। अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम में अवरोध पैदा ना करें।

यह भी पढ़ें : …तो यूपी में कोरोना वायरस जेल भी पहुंचा सकता है
अखिलेश ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में इस बारे में जानकारी दी है और सपा के कार्यकर्ताओं को मर्यादा रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही अखिलेश यादव 2022 विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतने का दावा भी किया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलकर 300 से ज्यादा सीट जीत सकती है तो ईमानदारी व काम की बदौलत सपा 351 क्यों नहीं जीत सकती है। अखिलेश ने कहा है कि उनकी सरकार आती है तो तो हम जातीय जनगणना करायंगे। बीजेपी जाति धर्म पर लोगों को लड़ा रही है।
यह भी पढ़ें : फ्लोर टेस्ट से पहले अमित शाह के शरण में कमलनाथ
हमारी मांग है कि जाति पर जनगणना होनी चाहिये। हमारे लैपटॉप चल रहे है, लेकिन इनके शौचालय नहीं चल रहे। 22 में केवल साइकिल चलेगी और कुछ नहीं। बता दें कि अखिलेश यादव लगातार 2022 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी में बदलाव कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए क्यों अमिताभ ने संडे दर्शन को किया स्थगित
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
