Sunday - 7 January 2024 - 5:04 AM

शेरवानी में अखिलेश व सपा विधायक, लिखा-‘हुज़ूर आज का ‘बजट’ शेरवानी में…

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना विधानसभा में राज्य का बजट पेश कर रहे हैं। बजट के दौरान सपा के कई विधायक एक अलग रंग की वेशभूषा में नजर आए। पूर्व मंत्री आजम खां के समर्थन में आज सपा विधायक सदन में शेरवानी पहनकर पहुंचे। अखिलेश यादव खुद शेरवानी पहनकर आए हैं।

दरअसल, समाजवादी पार्टी सदन के अंदर आजम खां के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा किया है। आजम खां जिस तरह शेरवानी पहनकर सदन आते थे, ठीक वैसे ही सपा विधायक शेरवानी पहनकर सदन में पहुंचे हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से लिखा कि ‘हुज़ूर आज का ‘बजट’ शेरवानी में, बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेज़बानी में’

इस दौरान एक सपा विधायक ने कहा कि आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम विधायक शेरवानी में सदन में आए हैं, आज का ड्रेस कोड पार्टी ने तय किया है और सब इसके चलते शेरवानी में आए हैं। आजम खां के सवाल पर सपा विधायक ने कहा कि इस सत्र में हम उन्हें मिस कर रहे हैं।

अर्थव्यवस्था के लिए क्या-क्या कदम उठाए

इस दौरान यूपी बजट 2023 पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जो सपना इन्होंने दिखाया है तो मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जी विपक्ष और जनता को बताएंगे कि उन्होंने एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि हर बजट ऐतिहासिक बोला जाता है लेकिन सच्चाई ये हैं कि अभी तक जो 6 बजट आए हैं उसमें नहीं लगता कि किसान, युवा या बेरोजगारी के लिए कोई बड़े फैसले लिए हो। अगर बड़े फैसले लिए होते तो आज यूपी की अर्थव्यवस्था न जाने कहां पहुंच गई होती।

ये भी पढ़ें-पौराणिकता की नींव पर संवर रही आधुनिक नव्य अयोध्या

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com