जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में उतार चढाव का सिलसिला अभी भी जारी है। एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 14,264 नए मामले सामने आये हैं, जोकि पिछले 28 दिनों बाद सर्वाधिक मामले हैं।
इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,91,651 पहुंच गई है। वहीं, बीते दिन 90 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इससे ये संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 1,06,89,715 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 11,667 मरीजों ने वायरस से स्वस्थ हुए हैं और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है।
वहीं बात करें टीके की तो अब तक 1,10,85,173 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 43,127 है जो कि कुल पॉजिटिव मामलों का 1.30 फीसदी है।

दूसरी तरफ कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच एक डराने वाली खबर सामने आई है। एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आशंका जताते हुए बताया कि देश में कोरोना का नया स्ट्रेन पहले से ज्यादा संक्रामक हो सकता है।
भारत में कोरोना वायरस के प्रति हर्ड इम्युनिटी बनने की बात एक मिथक है, क्योंकि इसके लिए देश की 80 फीसदी से ज्यादा आबादी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी डेवलेप होनी चाहिए।
एम्स प्रमुख का कहना है कि महाराष्ट्र में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। उसे देखकर कहा जा सकता हैं कि ये पहले से ज्यादा खतरनाक वायरस है। ये नया स्ट्रेन संक्रमण से उबर चुके मरीजों पर भी दोबारा हमला कर सकता है। इसमें चाहे पहले से एंटीबॉडी क्यों न पैदा हो गई हो। महाराष्ट्र में कोविड टास्कफोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी के अनुसार यहां कोरोना के 240 नए स्ट्रेन देखे गए हैं।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले इन्हीं नए स्ट्रेन के कारण सामने आ रहे हैं। इसके अलावा चार अन्य राज्यों – केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकार वैक्सीनेशन के जरिए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़कर हर्ड इम्यूनिटी पैदा करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में पहले चरण में तीन करोड़ हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाना है।
ये भी पढ़े : कासगंज सिपाही हत्याकांड : पुलिस ने मार गिराया शराब माफिया मोती सिंह को
महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना वायरस के 6,281 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 40 लोगों की मौत हो गई है। इसके अनुसार2,567 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोनावायरस के 20 लाख 93 हजार 913 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 19 लाख 92 हजार 530 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। यहां एक्टिव मामलों की संख्या 48, 439 है. जबकि अब तक 51, 753 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़े : …तो ऐसे पढ़ और आगे बढ़ रहीं गांव की बेटियां
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
