Saturday - 6 January 2024 - 1:26 PM

चंद्रयान मिशन-2 के सलाहकार वैज्ञानिक का नाम NRC से गायब

न्‍यूज डेस्‍क

देश से लेकर विदेश तक चंद्रयान मिशन-2 को लेकर चर्चा जारी है। इसरों को उम्‍मीद है कि विक्रम लैंडर फिर से काम करेगा, ऐसी आशंका है कि विक्रम लैंडर चांद की सतह पर क्रैश हो गया है। हालांकि इसरों की तरफ से जारी ताजा बयान में कहा गया है कि चंद्रयान का 95 फीसदी हिस्‍सा सही है।

जितेंद्र नाथ गोस्वामी नाम का असम में NRC की फाइनल लिस्ट से नदारद

चंद्रयान मिशन को सफल बनाने के लिए इसरो की एक बड़ी टीम ने काफी  मेहनत की है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इसी टीम के सलाहकार और प्रमुख वैज्ञानिक जितेंद्र नाथ गोस्वामी नाम का असम में NRC की फाइनल लिस्ट से नदारद है। गोस्वामी के साथ ही उनके परिवार वालों के नाम भी इसमें नहीं है। बता दें कि असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट 31 अगस्त को आई थी, जिसमें 19,06,657 लोगों के नाम नहीं है।

NRC की फाइनल लिस्ट में नाम न होने के सवाल पर डॉ गोस्वामी ने कहा कि वह और उनका परिवार पिछले 20 साल से अहमदाबाद में रह रहा है। NRC में नाम शामिल करने के लिए जरूरी कदम उठाने में भले ही वो नाकाम रहे हों लेकिन उनका परिवार वहां मौजूद है। उनकी जोरहाट में जमीन भी है। इसके बावजूद उनका और उनके परिवार वालों का नाम NRC में नहीं है। अगर बाद में कोई दिक्कत आती है तो उन्हें हमें जमीन के कागजात दिखा कर इसका हल निकालना होगा।

डॉ गोस्वामी ने कहा कि मैं अपने भाई से इस बारे में बात करूंगा। उससे पूछूंगा कि क्या किया जा सकता है। हम अहमदाबाद में रहते हैं और यहां वोट भी देते हैं। चूंकि मैं लौट कर असम नहीं जाऊंगा इसलिए इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

चंद्रयान मिशन-2 के भी सलाहकार रहे

गोस्वामी ने कहा कि मेरे भाई का नाम एनआरसी में नहीं है। उसने ज्यादा दिलचस्पी भी नहीं दिखाई है। उनका परिवार भी अहमदाबाद में बस गया है। इसलिए उनके परिवार पर भी शायद इसका असर न पड़े. डॉ. गोस्वामी असम विधानसभा के स्पीकर हितेंद्र नाथ गोस्वामी के भाई हैं। गोस्वामी मंगलयान मिशन से जुड़े रहे हैं। वह चंद्रयान मिशन-2 के भी सलाहकार रहे हैं।

बताते चले कि एनआरसी की फाइनल लिस्ट में जिन लोगों के नाम नहीं है वे 120 दिनों के भीतर फॉरनर्स ट्रिब्यूनल में दावा कर सकेंगे। इसके बाद भी उनके सामने हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुला रहेगा। हालांकि बीजेपी के नेताओं ने NRC की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि बड़ी तादाद में यहां के लोगों के नाम इसमें नहीं हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com