Sunday - 7 January 2024 - 1:22 PM

बेजोस और एलन को पछाड़ इस साल कमाई में नंबर-1 बने अडानी

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहा है। अडानी की दौलत में जितना इजाफा हुआ उतना दुनिया के किसी भी उद्योगपति की दौलत में नहीं हुआ।

दौलत में इजाफे के मामले में अडानी ने एलन मस्क और जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल इसके पीछे अडाणी के पोर्ट से लेकर पावर प्लांट्स में निवेशकों का भरोसा है, जिसकी वजह से अडाणी की झोली में अरबों रुपयों आ गए।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार 2021 के चंद महीनों में ही गौतम अडाणी की संपत्ति 16.2 अरब डॉलर से बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

ये भी पढ़े: कौन हैं बदरुद्दीन अजमल, जो असम के ‘दुश्मन’ बन गए हैं?

ये भी पढ़े: दुनिया में हर साल पैदा हो रहे हैं 16 लाख जुड़वां बच्चे

ये भी पढ़े: मोदी और बाइडेन की बैठक को लेकर चीन ने क्या कहा?

इस कम समय में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा दौलत कमाने वाले शख्स बन गए।

इस साल अडाणी ग्रुप के एक स्टॉक को छोड़ सभी में 50 फीसद की रैली दिखी।

अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शन की बात करें तो इस साल Adani Total Gas Ltdके स्टॉक96%,  Adani Enterprises में 90%. Adani Transmission Ltd में 79%. Adani Power Ltd. और  Adani Ports and Special Economic Zones Ltd. में 52% की बढ़ोतरी हुई है। Adani Green Energy Ltd. पिछले साल 500 % उछला था और इस साल अब तक 12 फीसदी चढ़ चुका है।

ये भी पढ़े: तिहाड़ जेल में बंद आतंकियों के पास कैसे पहुंचा मोबाइल फोन

ये भी पढ़े: पंजाब में 169 दिन से रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे किसान क्यों हटें ?

ये भी पढ़े: ‘भाजपा को वोट न दो, इसने तो पूरा देश बर्बाद कर दिया’

मालूम हो अडानी के हमवतन और एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी ने भी इस दौरान अपने नेटवर्थ में 8.1 अरब डॉलर जोड़े। अडानी भारत में बंदरगाहों, हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों और कोयला खदानों को जोड़ते हुए तेजी से अपने समूह का विस्तार कर रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com