Friday - 5 January 2024 - 3:45 PM

एक और मीडिया हाउस में अडानी का कब्जा, 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी 

गौतम अडानी की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने विस्तार करते हुए एक और मीडिया हाउस में हिस्सेदारी खरीदी है. इस मीडिया हाउस का नाम IANS है. इंडो एशियन न्यूज सर्विस यानी IANS समाचारों की एजेंसी के तौर पर कार्य करती है, जिसमें अडानी ग्रुप द्वारा 50.50 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदे जाने की सूचना है.

अडानी की मीडिया कंपनी NDTV की एक खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी देते हुए कहा कि, ‘AMG मीडिया नेटवर्क्स ने न्यूज एजेंसी IANS में 50.50% हिस्सेदारी खरीदी है.’

एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, AMG मीडिया नेटवर्क्स और IANS के बीच यह डील 5.10 लाख रुपये में पूरी हुई है. इस अधिग्रहण समझौते के तहत, IANS के बोर्ड ने 15 दिसंबर 2023 को इस डील से संबंधित शेयरों के ट्रांसफर की मंजूरी दे दी है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, “अडाणी एंटरप्राइजेज द्वारा नियामक को दी जानकारी में कहा गया है, “एएमएनएल ने आईएएनएस और आईएएनएस के एक शेयरधारक संदीप बामजई के साथ एक शेयरधारक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं, ताकि आईएएनएस के संबंध में उनके पारस्परिक अधिकारों को रिकॉर्ड किया जा सके.

सभी परिचालन और आईएएनएस का प्रबंधन नियंत्रण एएमएनएल के पास होगा और एएमएनएल को आईएएनएस के सभी निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार होगा. निर्धारित अधिग्रहण के अनुसार, आईएएनएस अब एएमएनएल की सहायक कंपनी है.”

उल्लेखनीय है कि अडाणी समूह के अधिग्रहण के बाद एनडीटीवी में पिछले वर्ष के दौरान काफी बदलाव किए गए हैं लेकिन समाचार नेटवर्क की डिजिटल दर्शकों की संख्या में गिरावट जारी है. इस बारे में आप यहां ज्यादा पढ़ सकते हैं. 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com