Thursday - 18 January 2024 - 10:10 PM

हिंसा के आरोपी अब्दुल रहमान को केजरीवाल ने दिया टिकट

न्‍यूज डेस्‍क

आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव के कैंडिडेट की लिस्ट में सीलमपुर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसा के आरोपी अब्दुल रहमान का भी नाम शामिल है। बता दें कि वर्तमान में रहमान जाफराबाद से AAP के पार्षद हैं।

इनपर 17 दिसंबर को सीलमपुर में सीएए के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज है। इस एफआईआर में उन्हें उन आंदोलनकारियों में से एक के रूप में नामित किया गया था, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया था। हालांकि, दूसरे आरोपी मतीन अहमद हैं, जो कांग्रेस नेता हैं।

पुलिस ने इस मामले मे एक एफआईआर भी दर्ज की थी। इस एफआईआर में प्रदर्शनकारियों पर सीलमपुर के टी प्वाइंट पर जुटकर पुलिस पर रोड़ेबाजी और पेट्रोल की बोतलें फेंकने का आरोप लगा था। इस हिंसा में बेकाबू भीड़ जाफराबाद थाने के पास पहुंच गई थी।

आरोप है कि जाफराबाद के AAP पार्षद अब्दुल रहमान के उकसाने पर भीड़ जुटी थी। इस दौरान सीलमपुर के पूर्व एमएलए मतीन की मौजूदगी में बिल के खिलाफ नारे लग रहे थे।

एफआईआर में यह भी दर्ज है कि एसएचओ ने पहले ही मतीन अहमद को कहा था कि CAA को लेकर लोगों में भ्रम है, जिससे किसी भी तरह की बाइक रैली निकालने से लोग भड़क सकते हैं। एफआईआर के अनुसार, मतीन अहमद के भड़काने पर भीड़ ने नारेबाजी की और उग्र हो गये थे।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से चुनाव लड़ेंगे। 46 सिटिंग MLA को टिकट दिए गए हैं. 15 सिटिंग MLA को रिप्लेस किया गया है।

AAP ने सभी मंत्रियों को दोबारा टिकट दिया है। 9 नए उम्मीदवारों को टिकट मिला है। 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा हाल ही में आप में शामिल हुए कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय को द्वारका से टिकट दिया गया है। नरेला से शरद चौहान, बुराड़ी से संजीव झा, किराड़ी से ऋतुराज झा और मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को टिकट दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com