Sunday - 7 January 2024 - 7:59 AM

रूस से एक चौंकाने वाली खबर आई सामने, क्या हो सकता है तख्तापलट?

जुबिली न्यूज डेस्क 

मॉस्को: लंबे समय से चल रहे यूक्रेन युद्ध के बीच रूस से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. आश्चर्यजनक रूप से बढ़ती अंदरूनी कलह में, रूस ने भाड़े के सैनिक ‘वैगनर ग्रुप’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन पर सशस्त्र विद्रोह का आह्वान करने का आरोप लगाया है. प्रिगोझिन ने शनिवार को कहा कि उनके लोग यूक्रेन से रूस की सीमा पार कर गए हैं और रूसी सेना के खिलाफ ‘हर हद तक’ जाने के लिए तैयार हैं.

जानकारी के मुताबिक जैसे ही येवगेनी प्रिगोझिन और सैन्य शीर्ष अधिकारियों के बीच लंबे समय से चल रहा गतिरोध चरम पर पहुंच गया, रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने उसके खिलाफ एक आपराधिक मामला खोल दिया है. क्रेमलिन द्वारा प्रिगोझिन पर सशस्त्र विद्रोह का आह्वान करने का आरोप लगाने के कुछ ही समय बाद यह कदम उठाया गया.

‘रूसी सैनिकों की पीठ में छुरा घोंपा’

येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसियों से उनकी सेना में शामिल होने और पिछले साल यूक्रेन में आक्रामक शुरुआत के बाद से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए सबसे साहसी चुनौती में मॉस्को के सैन्य नेतृत्व को दंडित करने का आग्रह किया. एक बयान में एफएसबी ने कहा ‘प्रिगोझिन के बयान और कार्य वास्तव में रूसी संघ के क्षेत्र पर एक सशस्त्र नागरिक संघर्ष शुरू करने का आह्वान है और फासीवाद समर्थक यूक्रेनी ताकतों से लड़ने वाले रूसी सैनिकों की पीठ में छुरा घोंपना है.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर : पहली बार Asian Games में हिस्सा लेगी भारतीय क्रिकेट टीम

क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन को प्रिगोझिन के दावों के बारे में सूचित कर दिया गया है और आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. प्रिगोझिन ने पहले कहा था कि सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव के आदेश पर वैगनर फील्ड शिविरों पर रॉकेट, हेलीकॉप्टर गनशिप और तोपखाने की आग से हमला किया गया था.

येवगेनी प्रिगोझिन ने सशस्त्र विद्रोह का आह्वान किया

शनिवार तड़के, येवगेनी प्रिगोझिन ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि उनके लोग यूक्रेन से दक्षिणी रूस की सीमा पार कर गए हैं और रूसी सेना के खिलाफ हर तरह से जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह और उनके लोग उनके रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को नष्ट कर देंगे. उन्होंने कहा कि ‘हम आगे बढ़ रहे हैं और अंत तक आगे बढ़ेंगे.’ प्रिगोझिन ने क्रेमलिन को अपनी सीधी चुनौती देते हुए शुक्रवार को रूस के रक्षा मंत्री को हटाने के उद्देश्य से सशस्त्र विद्रोह का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें-GOOD NEWS ! 13 वर्षों बाद UP के सतीश ने जीता गोताखोरी में पदक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com