Friday - 12 January 2024 - 4:07 PM

एकजुटता और एकता की भावना से राष्ट्र अखंड बनता है

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. बादलपुर स्थित कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को 13 गर्ल्स एनसीसी बटालियन गाज़ियाबाद और एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया. इस विबिनार ने राष्ट्रीय एकीकरण एवं राष्ट्र निर्माण पर फोकस किया गया.

वेबिनार के पहले सत्र में कार्यक्रम संयोजक और एसोसियेट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टीनेंट डॉ. मीनाक्षी लोहानी ने मेहमानों और वक्ताओं का स्वागत किया. अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी 13 गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीप चंद ने निभाई.

कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलपुर की प्राचार्या प्रोफ़ेसर डॉ. दिव्या नाथ, 13 गर्ल्स एनसीसी बटालियन के सभी शिक्षकों, छात्राओं और कैडेट्स की मौजूदगी रही. जीसीआई ने इस मौके पर सभी कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई.

इस मौके पर कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर की प्राचार्या प्रोफ़ेसर (डॉ.) दिव्या नाथ ने कहा कि भारतीय सनातन परम्पराओं की वैज्ञानिकता को प्रमाणित करता हुआ, भारत वो विलक्षण राष्ट्र है जो स्वयं में तो युवा है पर सनातन परम्पराओं एवं मूल्यों से सुसज्जित भी है. उन्होंने कहा कि गंगा और यमुना मात्र दो नदियां ही नही हैं बल्कि भारतीय जीवन मूल्यों एवं भारतीयता की प्रतीक भी हैं. इनका मिलन विभिन्न विचारधाराओं का पवित्र संगम कहलाता है, जहां स्वतः वैचारिक विद्वेष और विषमताएं खत्म हो जाती हैं. भारत की प्रमुख विशेषता है अनेकता में एकता एवं वसुधैव कुटुम्बकम ‘ का भाव जो कि गंगा जमुनी तहज़ीब ‘ के नाम से समस्त विश्व में अलंकृत है.

अपने अध्यक्षीय संदेश में 13 गर्ल्स एन.सी.सी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीप चंद ने युवा एन.सी.सी कैडेट्स को श्रेष्ठ भारतीय मूल्यों एवम संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए उनसे समाज के अनुमोदित मानदण्डों का पालन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एन.सी.सी का कैडेट चाहे युद्धकाल, आपातकाल हो या फिर शांति काल हो वे प्रत्येक परिस्थिति में अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु स्वयं को तैयार करे.

मुख्य वक्ता के रूप में एन.सी.सी ऑफिसर सुनीता राजोरा ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण का अर्थ किसी भी देश में एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ-साथ एक सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करने के लिए नागरिकों द्वारा महसूस की गई एकजुटता और एकता की भावना से है, जो किसी राष्ट्र को अक्षुण और अखण्ड बनाती है और इससे राष्ट्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जिस देश के लोगों में राष्ट्रीय एकता का भाव जितना ज़्यादा होगा, वह देश उतना ही अधिक सशक्त और समर्थ होगा और किसी भी बाहरी आक्रमण का सामना करने में पूर्णतः सक्षम होगा.

यह भी पढ़ें : कोरोना से भारत में क्यों हुईं सबसे ज्यादा मौतें

यह भी पढ़ें : राम मन्दिर को उड़ाने की साज़िश नाकाम

यह भी पढ़ें : कोरोनाकाल में एक दिन भी रुकने नहीं दी इन लड़कियों की पढ़ाई

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए

कार्यक्रम में वरिष्ठ जी.सी.आई शालिनी सिंह के निर्देशन में भाषण एवम गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न इकाइयों की कैडेट्स द्वारा ऑनलाइन मंच को राष्ट्र प्रेम के रंग से सराबोर कर कविता पाठ किया गया. इसी क्रम में जी.सी.आई पूजा एवं निशा के निर्देशन में ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई. जहाँ प्रश्नों के माध्यम से कैडेट्स में राष्ट्रीयता के आयाम को पुनःजागृत किया गया.

ऑनलाइन वेबिनार के अंतिम सत्र में जी.सी.आई पूजा ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीप चंद एवं प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या नाथ सहित समस्त प्रतिभागियों एवं आयोजनकर्ताओं के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं राष्ट्रगान से समापन हुआ.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com