जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है।
रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “हमारे यहां भी घुसपैठिए हैं, मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के हैं, उन्हें उनके गृह राज्य भेज देना चाहिए।”
अखिलेश का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। शाह ने कहा था कि “गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों नहीं होती, जबकि कुछ राज्यों में लगातार इसकी शिकायत मिलती है।”
योगी को ‘वैचारिक घुसपैठिया’ बताया
राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लखनऊ स्थित लोहिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा वार करते हुए कहा,
“हमारे यूपी में भी घुसपैठिए हैं… मुख्यमंत्री उत्तराखंड से हैं, हम चाहते हैं कि उन्हें वहां भेजा जाए। वह सिर्फ बाहरी नहीं, बल्कि वैचारिक दृष्टि से भी घुसपैठिए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ पहले बीजेपी के सदस्य नहीं थे, बल्कि दूसरी पार्टी से जुड़े रहे हैं — “तो ऐसे वैचारिक घुसपैठियों को कब बाहर किया जाएगा?”
रायबरेली मॉब लिंचिंग मामले पर भी हमला
अखिलेश यादव ने रायबरेली में वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या के मामले पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया के आदर्शों पर चलते हुए अन्याय और गैर-जिम्मेदारी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।
उन्होंने कहा,“NCRB के आंकड़े साफ बताते हैं कि इस सरकार में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार हुए हैं। हाल ही में वाल्मीकि समुदाय के युवक की हत्या इसका ताज़ा उदाहरण है। दलितों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अन्याय हो रहा है।”
राजनीतिक विश्लेषण
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अखिलेश यादव का यह बयान सिर्फ अमित शाह की टिप्पणी का जवाब नहीं, बल्कि बीजेपी की वैचारिक राजनीति पर सीधा हमला है। चुनावी मौसम में इस तरह की बयानबाज़ी से दोनों दलों के बीच टकराव और तेज़ होने की संभावना है।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "…The BJP has fake statistics. If you believe the BJP's statistics, you will be ruined. We have infiltrators here, too, in Uttar Pradesh. The Chief Minister is from Uttarakhand. We want him to be sent… pic.twitter.com/8XKWg3Vlw5
— ANI (@ANI) October 13, 2025