Friday - 12 September 2025 - 3:52 PM

रायबरेली में राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की कुर्सी पर बवाल, मंत्री ने दी सफाई

जुबिली न्यूज डेस्क

रायबरेली (Rae Bareli) में गुरुवार को हुई दिशा बैठक (Disha Meeting) में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और केंद्रीय मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) एक-दूसरे के बगल में बैठे दिखाई दिए। लेकिन बैठक की एक तस्वीर सामने आने के बाद बवाल मच गया। तस्वीर में दिनेश प्रताप सिंह की कुर्सी राहुल गांधी से ऊंची नजर आई, जिससे राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया।

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दी सफाई

इस विवाद पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सफाई देते हुए कहा,

  • “मैं राहुल गांधी से डेढ़ गुना ज्यादा लंबा हूं, डेढ़ गुना चौड़ा हूं और 5 गुना ज्यादा विवेक रखता हूं। इसलिए स्वाभाविक है कि मैं उनसे ऊंचा दिखूं।”
    उन्होंने आगे कहा –

  • “ईश्वर की कृपा है कि मेरी लंबाई राहुल गांधी से ज्यादा है, लेकिन वे हमसे बड़े नेता हैं। वो अपनी पार्टी के मालिक हैं और हम अपनी पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता। जब राहुल गांधी मेरे बगल में बैठते हैं तो मैं उनसे ऊंचा नजर आता हूं।”

बैठक में दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा इस बार कई कारणों से चर्चा में रहा।

  • बैठक से पहले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी का जमकर विरोध किया और काले झंडे दिखाए।

  • बैठक के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

  • जब राहुल गांधी ने कहा कि वह बैठक के अध्यक्ष हैं और चर्चा उनसे पूछकर ही होनी चाहिए, तो दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार किया –
    “जब आप लोकसभा में अध्यक्ष का कहना नहीं मानते, तो मैं यहां आपका कहना मानने के लिए बाध्य क्यों हूं?”

सुर्खियों में राहुल गांधी का रायबरेली दौरा

राहुल गांधी का यह दौरा लगातार सुर्खियों में रहा – पहले विरोध-प्रदर्शन, फिर बैठक के दौरान तीखी बहस और अब ऊंची-नीची कुर्सी विवाद (Chair Height Controversy)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com