Sunday - 7 January 2024 - 4:49 AM

नोटबंदी पर यक्ष -युधिष्ठिर संवाद

पंकज मिश्रा

यक्ष – नोटबन्दी की कोई ऐसी बात बताओ जिसे कोई न जानता हो ?

युधिष्ठिर – नोटबन्दी में  कोई डेढ़ सौ लोगों की लाइन में लगने की वज़ह से हुई मौतें …

यक्ष – ये तो कोई ऐसी बात नही , इसे तो सब जानते है |

युधिष्ठिर – जी बिल्कुल , मगर इन मौतों में एक खास बात यह है | खास बात यह है कि , यह सारी मौतें उन आज्ञाकारी और वफादार नागरिकों की हुई , जिन्होंने पूरी निष्ठा से साहबे आलम के हुक्म को सर माथे लिया और निकल पड़े उसे अमल में लाने …… आपने हुकूमतों के खिलाफ होने वाले आंदोलनों में लाठीचार्ज से , या फिर गोलियां खाते , लोगो को मरते देखा सुना होगा , अपनी मांगों को लेकर अनशन पे बैठे लोगों को भी मरते हुए जरूर देखा होगा मगर क्या आपने कभी , एक जम्हूरियत में , चुनी हुई सरकार के हुक्मनामे को पाबंदी से अमल में लाने वाले निष्ठावान नागरिको को थोक भाव मरते हुए देखा या कभी सुना … तिस पर विडम्बना यह कि , ऐसी पाबन्द प्रजा के लिए देश की संसद से दो बूंद आंसू भी न टपके , उनके लिये शोक प्रस्ताव को उसी हुकूमत ने खारिज़ करवा दिया जिसके हुक्मनामे के हासिल के तौर पर उन्हें मौत मिली ….

यक्ष – उफ्फ्फ …..

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com