जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिहार सरकार की फ्री बिजली योजना पर तंज कसते हुए कहा कि “बिजली तो तब फ्री होगी जब आएगी! वहां तो ना बिजली आती है, ना बिल – तो हो गई फ्री!”
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तरह बिजली फ्री करने की योजना है, तो उन्होंने चुटीले अंदाज़ में जवाब दिया। बोले:”बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन बिजली आएगी, तब न फ्री होगी। ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा – फ्री हो गई!”
बिजली के बहाने सियासी करंट
बिहार की एनडीए सरकार ने हाल ही में 200 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा की है। विपक्षी दल जहां इस फैसले को जनता के लिए राहत बता रहे हैं, वहीं यूपी सरकार के मंत्री का यह बयान इस योजना पर सवाल खड़ा करता है।
एके शर्मा ने इशारों में ही यह आरोप लगाया कि बिहार में बिजली आपूर्ति की स्थिति इतनी खराब है कि वहां फ्री बिजली का कोई मतलब ही नहीं है।
ये भी पढ़ें-PNB ने साइबर सुरक्षा हैकाथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया
यूपी में क्या है बिजली की स्थिति?
एके शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बिजली सब्सिडी देने के बजाय बिजली की गुणवत्ता और 24 घंटे सप्लाई सुनिश्चित करने पर ज़ोर दे रही है। उन्होंने यह भी बताया कि योगी सरकार में पिछली सरकारों की तुलना में बिजली आपूर्ति और बिलिंग सिस्टम में भारी सुधार हुआ है।