जुबिली स्पेशल डेस्क
ब्रिक्स देशों की नीतियों के विरोध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि जो देश अमेरिका के विरोध में ब्रिक्स की नीतियों के साथ खड़े होंगे, उन पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा।”
ट्रंप बोले, 12 देशों के लिए तैयार है टैरिफ लिस्ट
ब्राजील में चल रही ब्रिक्स समिट के बीच ट्रंप ने दो टूक कहा कि 12 देशों के खिलाफ टैरिफ लगाने के आदेश सोमवार दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे। बता दें, 2 अप्रैल को ट्रंप ने अपने सभी ट्रेडिंग पार्टनर देशों के लिए नए टैरिफ की घोषणा की थी, लेकिन वैश्विक दबाव के चलते उसे 90 दिन के लिए टाल दिया गया था। ये अवधि 9 जुलाई को खत्म हो रही है और ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ की वापसी की बात कही है।
ब्रिक्स ने अपने संयुक्त घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बिना “अंधाधुंध टैरिफ बढ़ोतरी” की आलोचना की थी और कहा था कि इससे वैश्विक व्यापार और सप्लाई चेन को नुकसान पहुंच सकता है।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को घेरा, ब्रिक्स मंच से आतंकवाद पर कड़ा संदेश
ब्रिक्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंच से आतंकवाद के दोहरे मापदंडों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और पीड़ितों व अपराधियों को एक ही तराजू में नहीं तौलना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि:ग्लोबल साउथ को सिर्फ प्रतीकात्मक सहयोग नहीं, ठोस बदलाव चाहिए।संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक संस्थानों में बड़े सुधार की ज़रूरत है। ब्रिक्स की संयुक्त घोषणा में पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की गई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
ट्रंप का ये बयान न सिर्फ अमेरिका-ब्रिक्स संबंधों को झटका दे सकता है, बल्कि वैश्विक व्यापारिक समीकरणों को भी प्रभावित कर सकता है। वहीं, पीएम मोदी की कड़ी बातों से ब्रिक्स में भारत की भूमिका और भी मुखर होकर सामने आई है।