जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश ने अब ठंड को और बढ़ा दिया है। बारिश की वजह से कई राज्यों का तापमन अचानक से गिर गया है और कड़ाके की सर्दी पडऩा शुरू हो गई है।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। इस वजह से कड़ाके की सर्दी के लिए लोगों के अभी से तैयार रहना होगा।
उधर दिल्ली में बारिश की वजह से प्रदूषण कम हुआ है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल हाल के दिनों में दिल्ली कई इलाकों में धुंध की चादर में लपेटा हुआ नजर आया है।

ये भी पढ़े: देवेन्द्र आर्य की कविता : ज़मीन पक रही है
ये भी पढ़े: बंगाल के इस अफसर ने क्यों दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी भी एक्यूआई 350 के करीब बना हुआ है। बारिश की वजह से कई जगहों पर प्रदूषण कम होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार शाम गरज के साथ बारिश के साथ-साथ ओले गिरे हैं।
इस वजह से कई जगहों पर तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की जानकारी के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम है।
ये भी पढ़े: BJP सांसद ने अभिनेत्री को बताया SEX वर्कर
ये भी पढ़े: CM योगी ने दिए गेहूं खरीद के लिए ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश
वहीं, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं मंगलवार को कहा जा रहा है कि कई जगहों पर कोहरा और बादल छाये रहने की उम्मीद है।
कुछ स्थानों पर जबरदस्त गलन भरी सर्दी महसूस की गई। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
