जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ और बांदा के आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. संघ ने इस सम्बन्ध में पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करा दी है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लखनऊ के मडियांव थाने में संघ के नीलकंठ तिवारी ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि उनके व्हाट्सएप पर आई धमकी में कहा गया है कि लखनऊ के संघ कार्यालय के अलावा बाँदा के नवाबगंज और कर्नाटक में संघ के चार दफ्तरों को बम से उड़ाने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

नीलकंठ तिवारी ने बताया कि यह व्यट्सएप मैसेज किसी विदेशी नम्बर से आया है. हिन्दी, कन्नड़ और अंग्रेज़ी भाषा में दी गई धमकी में कहा गया है कि रविवार की रात आठ बजे से बमों के धमाकों का सिलसिला शुरू होगा. रोक सको तो रोक लो. इस धमकी भरे सन्देश में कहा गया है कि लखनऊ के अलीगंज स्थित सेक्टर ए, सेक्टर के और सेक्टर क्यू स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर हमारे निशाने पर हैं.
नीलकंठ तिवारी ने यह मैसेज देखते ही संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सूचना दी. संघ के बड़े नेताओं की सलाह पर उन्होंने पुलिस से सम्पर्क किया और एफआईआर दर्ज कराई. संघ के नेताओं ने कर्नाटक मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों से सम्पर्क किया है.

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की दीमक से दरकता लखनऊ विश्वविद्यालय
यह भी पढ़ें : सोने जैसी लखनऊ यूनिवर्सिटी में अब तो सब गोलमाल है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
