जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी लाउडस्पीकर को लेकर सरकार ने सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश भर में 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवा दिया है।

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश के सभी 13 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक जून से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा में अब तक 3 एफआईआर, 35 गिरफ्तार और 1000 पर केस
यह भी पढ़ें : कर्नाटक : हिजाब पहनने के आरोप में 6 छात्राएं निलंबित
यह भी पढ़ें : RSS प्रमुख के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-संघ की पुरानी रणनीति है कि…
डीजीपी कुमार ने बताया कि अभियान के तहत यह भी देखा जा रहा है कि लाउडस्पीकरों से तय मानकों से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण ना हो। इसके अलावा बिना परमीशन के चल रहे सभी लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं, चाहे वह किसी भी धार्मिक स्थल पर लगे हों। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
196 धार्मिक स्थलों को नोटिस
देहरादून में धर्मस्थलों में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज नियंत्रित कराने एवं अनुमति लेने के लिए 196 धर्मस्थलों को नोटिस जारी किए गए हैं। धार्मिक स्थलों को दिए गए नोटिस में लाउडस्पीकर का उपयोग मानकों के तहत करने को कहा गया है। साथ ही जिसने अनुमति नहीं ली है, उन्हें अनुमति लेने को कहा गया है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					