जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के सारण जिले में कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। इन लोगों के मरने की वजह जहरीली शराब हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी अधिकारियों के हवाले से शुक्रवार को रिपोर्ट दी है कि इन लोगों के मरने की वजह जहरीली शराब हो सकती है।

सारण के जिलाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि ये घटना अमनौर और मकेर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में हुई है। उन्होंने जिला मुख्यालय में कहा, “मरने वाले दो लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। मरने वाले लोगों में से कुछ के परिजनों ने इसके लिए जहरीली शराब को जिम्मेदार बताया है।”
यह भी पढ़ें : दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
यह भी पढ़ें : मोदी का ऐलान, इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति
यह भी पढ़ें : यूपी के लिए जारी कांग्रेस के मेनिफेस्टो में क्या है खास?
मीना ने ये भी जानकारी दी है कि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने दो प्रखंडों में छापेमारी की है और अवैध शराब की बरामदगी की है। उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हफ्ते भर पहले सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले दीपावली के के समय पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में अलग-अलग घटनाओं में जहरीली शराब के कारण 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : कोरोना : देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 47 हजार केस दर्ज, 703 की मौत
यह भी पढ़ें : क्या Delhi में हटने वाला है वीकेंड कर्फ्यू ?
यह भी पढ़ें : साइना नेहवाल ट्वीट केस में सिद्धार्थ को पुलिस ने भेजा समन
बिहार में अप्रैल, 2016 से ही शराब के उपभोग और बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी है। शराबबंदी को लागू करने के मसले पर राज्य सरकार विपक्ष और कभी तो न्यायपालिका के भी निशाने पर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
