जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेस वे अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी 25 नवम्बर को नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में यमुना एक्सप्रेस वे के नये नाम की घोषणा कर सकते हैं.

देश की एक प्रतिष्ठित समाचार पत्रिका से से भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि यमुना एक्सप्रेस वे का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इसलिए रखने का फैसला किया गया है ताकि आने वाली पीढ़ियां उनकी महानता को याद रख सकें.
नोएडा में बनने वाला जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का पांचवां अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जेवर एयरपोर्ट भी इस मायने में चुनावी मुद्दा बनेगा कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी के अलावा कोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं था लेकिन बीजेपी सरकार ने कुशीनगर हवाई अड्डा दिया. जेवर और अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तैयार किये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक भी घटाएगा अपनी ब्याज दरें
यह भी पढ़ें : अज़ीज़ कुरैशी का इल्जाम, सरकार आज़म खां की जान लेना चाहती है
यह भी पढ़ें : हाईटेक तकनीक से लैस होगी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
