जुबिली न्यूज डेस्क
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को पिछले कई दिनों से विरोध हो रहा है। दरअसल ट्रूडो ने कनाडा में मध्यावधि चुनाव की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन को अनिवार्य बनाने और अन्य प्रतिबंधों को लेकर उनका विरोध हो रहा है। उनके चुनाव प्रचार के दौरान भी विरोध प्रदर्शन किए गए हैं।

एक बार फिर पीएम जस्टिन ट्रूडो को विरोध का सामना करना पड़ा है। सोमवार को जस्टिन ट्रूडो पर प्रचार अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों ने छोटे-छोटे पत्थर फेंके। ये पत्थर पीएम के नजदीक से होकर निकले।
यह भी पढ़े : बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका दे सकती हैं ममता
यह भी पढ़े : अफगानिस्तान में पाक के दखल से भड़के नागरिक, ISI चीफ का हो रहा विरोध
यह भी पढ़े : चिराग से बंगला खाली करने के लिए कहा गया तो लगवा दी पिता की मूर्ति
ये घटना तब हुई जब ट्रूडो सोमवार को ओंटारियो के लंदन शहर में एक ब्रूअरी के दौरे से लौटते हुए बस में चढ़ रहे थे। तभी प्रदर्शनकारियों ने उन पर छोटे पत्थर फेंके। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
लेकिन, पीएम ने पत्रकारों को बताया कि शायद उनके कंधे पर पत्थर लगा है।
कनाडा के सीटीवी नेशनल न्यूज के अनुसार मीडिया बस में सवार दो लोगों को भी पत्थर लगे हैं लेकिन उन्हें चोट नहीं आई है।
विरोध-प्रदर्शन देखते हुए एक हफ्ता पहले उन्हें अपनी एक चुनावी रैली रद्द करनी पड़ी थी क्योंकि गुस्साए विरोध प्रदर्शनकारी उसमें घुस आए थे।
यह भी पढ़े : तालिबान की ताजपोशी में शामिल होंगे रूस, चीन समेत ये 6 देश
यह भी पढ़े : कोई है ऐसा आदमी
यह भी पढ़े : …तो फिर रहाणे के क्रिकेट करियर पर लग सकता है फुल स्टॉप
जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि प्रदर्शनकारियों का व्यवहार अस्वीकार्य है। ये सिर्फ चुनावी रैलियों में ही नहीं हो रहा है बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों, रेस्तरां मालिकों और प्रांतीय राजनेताओं को भी परेशान किया जा रहा है।
विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने भी इस तरह की हिंसा की निंदा की है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
