- विवाद के बीच ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से हटाया भारत का गलत नक्शासरकार द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती थी…
- यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) मनीष माहेश्वरी के खिलाफ़ भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जुबिली स्पेशल डेस्क
बीते कुछ दिनों से ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच टकराव स्थिति देखने को मिल रही है। दोनों के बीच विवाद का बड़ा कारण है नये आईटी नियम।
ऐसे में ट्विटर को लेकर लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं ट्विटर लगातार अपनी गलती की वजह सरकार के निशाने पर है।

अब उसने एक और बड़ी गलती कर दी जिसको लेकर कहा जा रहा है कि ट्विटर पर सरकार इस बार एक्शन ले सकती है। दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा दिखा डाला है।
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रूप में पेश किया गया है। ऐसे में सरकार इसपर बड़ा एक्शन ले सकती है। एक अधिकारी की माने तो इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन मिनिस्ट्री इस मामले को देख रही है।

बता दें कि Twitter के करियर पेज पर Tweep Life सेक्शन में वर्ल्ड मैप है। यहां से कंपनी ये दर्शाती है कि दुनिया भर में ट्विटर की टीम है। इस मैप में इंडिया भी है, लेकिन भारत का नक्शा विवादित दिखाया गया।
यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है। इससे पहले भी लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था। हालांकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया था।
नए आईटी कानून को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच पहले से ही टकराव है और इस नये विवाद से ट्विटर की मुश्किलें बढ़ सकती है। उधर इस पूरे मामले में ट्विटर ने अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें : ब्लूटूथ हेडफोन ने ले ली इस नौजवान की जान
यह भी पढ़ें : ज़हरीली शराब से मौत के मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की जनसुनवाई, मौके पर ही समस्याओं का निराकरण
यह भी पढ़ें : VIDEO : मोनू दुबे की चुनौती मैं विकास दुबे नहीं हूँ का जवाब देने जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
