जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. राजस्थान के चुरू जिले में पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने पुलिस और प्रशासन की नाक में दम कर दिया है. युवक गले में रस्सी का फंदा डाले हुए है और लगातार यह धमकी दे रहा है कि अगर उसकी मुलाक़ात फिल्म स्टार संजय दत्त से नहीं कराई गई तो वह फांसी लगाकर जान दे देगा.

राकेश शर्मा नाम का यह युवक 21 साल का है. बालिग़ होने से पहले ही यह एक हत्या को अंजाम दे चुका है. सुबह आठ बजे से ही वह पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है. उसे देखने के लिए टंकी के पास लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है.
पुलिस ने उसे समझाने के लिए उसके भाई को भेजा लेकिन उसके भाई ने जैसे ही टंकी की सीढ़ी पर पैर रखा वह टंकी से नीचे की तरफ लटक गया. उसे समझाने के अपर पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच भी मौजूद हैं. उन्होंने उसके मोबाइल पर बात भी की लेकिन उसकी एक ही डिमांड है कि संजय दत्त से मिलवा दो.
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना, कहा दस गुना बढ़ गया भ्रष्टाचार
यह भी पढ़ें : जो बाइडन : इतिहास रचने की ओर
यह भी पढ़ें : फिर साथ-साथ आ रहे हैं करण-अर्जुन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लव – जेहाद – राम नाम सत्य
राकेश शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक को बताया कि उस पर हत्या का मुकदमा चल रहा है. जिसकी वजह से उसकी काफी बदनामी हुई और उसकी शादी नहीं हो पा रही है. उसने साफ़ तौर पर कहा कि संजय दत्त से मुलाक़ात के बगैर वह टंकी से उतरने वाला नहीं है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
