
जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह कई महीनों से बंद मेट्रो का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। लखनऊ मेट्रो सेवाएं आज सुबह 7 बजे से फिर से शुरू हो गई।

लखनऊ मेट्रो के संचालन को लेकर स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर व्यवस्था बदली हुई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी।
यह भी पढ़ें : भाई के चलते चर्चा में प्रमुख सचिव …

लखनऊ मेट्रो द्वारा अभी 16 ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। यात्रियों को मेट्रो के लिए लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े इसलिए हर 5:30 मिनट बाद ट्रेन मिलेगी। वहीं, हर कोच में यात्रियों को एक सीट छोड़ कर बैठना होगा।

इसके आलावा रेडलाइन पर सभी स्टेशनों के आधे गेट बंद हैं, केवल दो गेट से ही प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की गई है। यात्रा के समय यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य है, मास्क पहनकर नहीं आने पर मेट्रो स्टेशन पर शुल्क देकर यात्री को पहले मास्क खरीदना होगा, फिर उसे एंट्री मिलेगी।
यह भी पढ़ें : लंदन से रोम की दूरी के बराबर बनेगी साइकिल लेन
यह भी पढ़ें : अब काशी और मथुरा की मुक्ति के लिए अखाड़ा परिषद ने कसी कमर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
