जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अमर सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनको लेकर तमाम किस्से अब सामने आ रहे हैं। उनकी निधन की सूचना के बाद भारतीय राजनीति में शोक की लहर है। अमर सिंह किसी जमाने में मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे लेकिन साल 2017 में समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
हालांकि उनके निधन पर अखिलेश से लेकर शिवपाल यादव ने श्रद्धांजलि दी है। राज्यसभा सदस्य व पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह का सिंगापुर के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया था। उनके निधन की खबर मुलायम सिंह यादव तक पहुंची थी वो बेहद भावुक हो गए है।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उस टाईपराइटर ने बदल दी अमर सिंह की किस्मत
यह भी पढ़ें : यूपी की इस यूनीवर्सिटी के लिए नहीं हैं वित्त उप समिति के कोई मायने
उन्होंने कहा कि मैंने अपना एक महत्वपूर्ण शुभचिंतक, मित्र और अनुज खो दिया। मुलायम सिंह यादव ने अमर सिंह के निधन पर भावुक शोक संदेश लिखा है। मुलायम ने आगे कहा कि कि अमर सिंह कुशल राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे।
यह भी पढ़ें : आदमी को चाहिए वक्त से डर कर रहे…
यह भी पढ़ें : कैसे नजदीक आए अमर-मुलायम
उन्हें हमेशा अमूल्य सहयोगी और शानदार इंसान के रूप में याद रखा जाएगा। वह अंतिम सांस तक जीवन के विभिन्न आयामों में योद्धा की तरह लड़ते रहे, वह अपने मित्रों के लिए संकटमोचक सिद्ध होते थे।

 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					