स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस से बचने के लिए देश में लॉकडाउन लगा है लेकिन यही लॉकडाउन कुछ लोगों के लिए दर्द बनकर सामने आ रहा है। गरीब और बेबस लोग इस लॉकडाउन के आगे एक दम पस्त पड़ चुके हैं।
कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है लेकिन इस दौरान गरीबों को दो वक्त की रोटी तक बड़ी मुश्किल से नसीब हो रही है तो दूसरी ओर मजदूर किसी तरीके से अपने घर लौटना चाहते हैं और हर तकलीफ से उनका सामना हो रहा है।
यह भी पढ़े : विशाखापट्टनम गैस लीक : हवा में स्टीरिन की ज्यादा मात्रा पर सीएसई ने क्या कहा ?
यह भी पढ़े : कोरोना महामारी : नये अध्ययन में वैज्ञानिकों ने क्या खुलासा किया
सरकार भले ही इनके लिए कुछ करने की बात कह रही हो लेकिन अभी कई मजदूर परिवार भूख और गरीबी से लड़ रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व कई मजदूर पैदल अपने घर जा रहे थे और उनकी पैरों की चप्पल तक इतनी घिस गई थी कि पानी की बोतलों को बांधकर चलने पर मजबूर थे अब एक और दर्द भी दस्ता तब देखने को मिली जब गर्भवती महिला ने चिलचिलाती धूप में केवल इसलिए सफर किया क्योंकि उसे अपने गांव पहुंचना था लेकिन इस दौरान उसने सडक़ पर बच्चे को जन्म दे डाला और अभी खुश होने का अवसर था लेकिन महिला प्रसव के कुछ घंटों बाद उसने दौबारा पैदल चलना शुरू कर दिया।

पूरी घटना मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से मजदूर अपने गांव लौटना चाहते हैं। इस दौरान नासिक से 30 किलोमीटर पहले से पैदल अपने गांव लौट रही दो दो मजदूरों की पत्नियां गर्भवती थी। इसी में से एक महिला शकुंतला ने महाराष्ट्र के पीपरी गांव में बच्चे को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें : जंगलों को बचाने की जिम्मेदारी किसकी?
यह भी पढ़ें : तो क्या प्रकृति को कोरोना का आभार व्यक्त करना चाहिए
यह भी पढ़ें : खुलासा : सड़कों का निर्माण बढ़ा तो लुप्त हो जाएंगे बाघ
सडक़ किनारे कुछ महिलाओं की मदद से इस महिला ने बच्चे को जन्म दिया और प्रसव के दर्द को भुलकर यह महिला दो घंटे बाद दोबारा अपनी गांव की ओर चल पड़ी। महिला इस दौरान न तो डॉक्टर से अपना चेकअप कराया और फिर भूखे-प्यासे पैदल सफर पर निकल पड़ी।
हालांकि पैदल चल कर सेंधवा पहुंचने पर कुछ लोग लोगों से बातचीत कर इन्हें क्वांरटीन सेंटर लाया गया है बाद में दोनो महिलाओं को सेंधवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े : कोरोना ने तोड़ी UP के उद्योग-धंधों की कमर
ये भी पढ़े: पहले तारीफ अब फेल, जानें क्या है कोरोना का देश में हाल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
