स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ शहर में सीएए के विरोध में शाहीन बाग के तर्ज पर हुसैनाबाद घंटाघर पर हो रहा प्रदर्शन अब तक जारी है। इस प्रदर्शन को लेकर सूबे की राजनीति भी तेज हो गई है।
हालांकि इस प्रदर्शन को कई राजनीतिक दल भी अपना समर्थन दे चुके हैं लेकिन बीते 18 जनवरी को यहां पर अचानक से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी ने भी हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया था। इसको लेकर अब योगी ने अब बयान दिया है।

यह भी पढ़ें : ट्रंप के ताजमहल दौरे को लेकर क्यों शुरू हुआ विवाद
उन्होंने बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान इस पर अपनी बात रखी है और कहा है कि कुछ नेता सीएए के नाम पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में अपने बच्चों को भेजते हैं।
योगी का इशारा अखिलेश की तरफ था क्योंकि अखिलेश की बेटी हुसैनाबाद घंटाघर पहुंची थी और वहां के प्रदर्शन को समर्थन दिया था।

यह भी पढ़ें : योगी के अपने ही घर में खेल ? घोषणा तो हुई मगर नहीं मिला पैसा
इसी को लेकर योगी ने अब इशारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। इस अवसर पर योगी ने उन लोगों को भी चेतावनी दी है जो लोग तिरंगे की आड़ में उपद्रव कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रोजगार सृजन की चुनौती से कैसे निपटेगी मोदी सरकार
योगी ने कहा ऐसे उपद्रव करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योगी ने विधानसभा में कहा कि नागरिकता कानून पर किस चीज का विरोध हो रहा है। कोई बताए सीएए में क्या गलत है। कुल मिलाकर योगी ने इशारों में विपक्ष को घेरा है।
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को दिखाया ठेंगा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
