न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। गुजरात के अरावली क्षेत्र की रहने वाली नीलांशी पटेल ने नया कीर्तिमान रचा है। नीलांशी ने महज 17 साल की उम्र में 190 सेमी बालों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।
ये भी पढ़े: ये हैं देश के टॉप 10 आईएएस अफसर, यूपी से कोई नहीं

इससे पहले भी साल 2018 में उनके बालों की लंबाई 170.5 सेमी मापा गया गया था। नीलांशी का कहना है जब भी वह कहीं जाती हैं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। नीलांशी का कहना है कि अपने लंबे बालों की वजह से वह एक सेलिब्रिटी की तरह महसूस करती हैं।
ये भी पढ़े: ADR ने बताया बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने कितना धन जुटाया
नीलांशी ने बताया कि 2018 की शुरुआत में सबसे लंबे बाल होने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना की ऐब्रिल लॉरेनजटी के पास था, जिनके बाल 152.5 सेमी लंबे थे।

इसके बाद यह रिकॉर्ड 17 साल की कीटो कवाहरा ने तोड़ा था जिनके बाल 155.5 सेमी लंबे थे। लेकिन आखिरकार साल के आखिर में नीलांशी ने 15 सेमी के अंतर से सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया।
ये भी पढ़े: साली से शादी करने के लिए पति ने पत्नी की करवा दी हत्या फिर…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
