क्राइम डेस्क
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार रोज कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने का दावा कर रही है। वहीं, प्रदेश में आये दिन हो रही हत्या व लूट की घटनाएं सरकार के दावों को मुंह चिढ़ा रही है। कल रात प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की आपसी रंजिश में हत्या कर दी गई जिससे सरकार के दावों की पोल खुल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर सेवइत गांव की है। मरने वालों में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरुष शामिल हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जाँच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर सेवइत गांव में विजयशंकर तिवारी अपने परिवार के साथ रहते थे। देर रात जब वे सभी घर में सो रहे थे तथा घर का मुख्य दरवाजा बंद था। मौका पाकर हत्यारे घर के पीछे वाले गेट से घुसे तथा घर में रखे सिलबट्टे आदि से परिवार के लोगों की कूच कूचकर हत्या कर दी। हत्या में इस्तेमाल सभी चीजें वारदात वाली जगह पर ही मिली हैं।
घटना की जानकारी पाकर आनन फानन आईजी समेत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही घटना स्थल पर डॉग स्क्वॉड और फरेंसिक टीम भी नमूनों की जांच के लिए पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार घर में विजय शंकर तिवारी (55), उनके बेटे सोनू (30), सोनू की पत्नी सोनी (27), सोनू के दो बच्चे कुंज और कान्हा के शव मिले हैं। कान्हा सात वर्ष था जबकि कुंज महज तीन वर्ष का था।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

