Saturday - 6 January 2024 - 4:16 PM

दो सगी बहनों की मौत मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, कबूला जुर्म

जुबिली न्यूज डेस्क

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी जुनैद को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया. मामले में अब तक पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में से दो ने अपना जुर्म कबूल किया है.

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रेप और हत्या का मामला दर्ज किया है. अभी तक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी 6 आरोपी आपस में दोस्त हैं. मृतक लड़कियों की भी उनसे दोस्ती थी. आरोपी दोनों को बहला-फुसलाकर खेत में ले गए, जहां पहले उनसे रेप किया और फिर गला दबाकर दोनों की हत्या कर दी. उसके बाद दोनों के शव को पेड़ से लटका दिया.

इनकी हुई गिरफ़्तारी

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू, जुनैद, सुहैल, हफीजुर्रहमान, आरिफ और करीमुद्दीन को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दलित बेटियों की हत्या और दुष्कर्म के आरोपी जुनैद से पुलिस की मुठभेड़ हुई. गोली लगने से घायल जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी लड़कियों को बहला-फुसला कर खेत में ले गए थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले गवाह मौजूद हैं. आरोपी परिवार के पड़ोसी हैं. सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं.

शादी का दबाव बनाने पर की हत्या

पुलिस के मुताबिक छोटू नाम के आरोपी ने ही लड़कियों की दोस्ती सभी से करवाई थी. बुधवार दोपहर को खेत में ले जाकर जबरन रेप करने के बाद जब लड़कियों ने शादी का दबाव बनाया तो उन्होंने दुपट्टे से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी और शव पेड़ से लटकाकर आत्महत्या दिखाने की कोशिश की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पूरी कार्रवाई परिवार के अनुरूप की जा रही है. बुधवार को यह अफवाह फैलाई गई थी कि परिवार के इच्छा के खिलाफ पोस्टमॉर्टम करवाया गया है. यह सच नहीं है आज डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम चल रहा है. परिवार के लोगों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. अभी तक दो आरोपी जुनैद और सुहैल ने रेप और हत्या की बात स्वीकार की है. अब पोस्टमॉर्टम  के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-इस तरह बनाएं करेले का अचार, ब्लड शुगर को करेगा कंट्रोल 

ये भी पढ़ें-धुआं-धुआं हो गया एयर इंडिया का विमान, इमरजेंसी में निकाले गए यात्री

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com