Saturday - 6 January 2024 - 9:33 PM

बृजभूषण के खिलाफ 4 पहलवानों ने सौंपे पुलिस को सबूत, जानें आगे क्या होगा?

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्‍ली. WFI के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलर्स द्वारा लगाए गए यौन उत्‍पीड़न की जांच अंतिम चरण में है.अपने आरोपों के सबूत के तौर पर इन रेसलर्स ने दिल्‍ली पुलिस को कई ऑडियो-वीडियो उपलब्‍ध कराए हैं. पुलिस को इस मामले में 15 जून से पहले चार्जशीट फाइल करनी है.

ऑडियो-विजुअल दिया सबूत

जानकारी के अनुसार, आरोप लगाने वाली 6 महिला रेसलर्स में से 4 ने पुलिस को ये सबूत उपलब्‍ध कराए हैं. इन महिलाओं ने पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत में बृजभूषण पर बहाना बनाकर उन्‍हें गलत इरादे से ‘छूने’ का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने इसने आरोपों की पुष्टि में सबूत पेश करने के लिए कहा था. रविवार को इन महिला रेसलर्स ने आरोपों की पुष्टि के लिए पुलिस के समक्ष ऑडियो-विजुअल सबूत उपलब्‍ध कराए.

पांचों देशों से  वीडियो और फोटो मांगी

बता दें, इस मामले में पुलिस अब तक करीब 200 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें शिकायतकर्ता रेसलर्स, कोच, रेफरी और बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी भी शामिल हैं. हाल ही में WFI अध्‍यक्ष ब्रजभूषण शरण की मुश्किलें तब और बढ़ती नजर आई थीं, जब दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ महिला रेसलर्स के आरोपों की जांच के लिए 5 देशों के कुश्‍ती महासंघों से मदद मांगी है. दिल्ली पुलिस ने इन पांचों देशों के महासंघों को लेटर लिखकर वीडियो और फोटो आदि की जानकारी मांगी है.

ये भी पढ़ें-OMG ! नई दुल्हन हो गया हनीमून का Video वायरल, देखें-यहां

पांच देशों के को भी लिखा लेटर

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 5 देशों के रेसलिंग फेडरेशंस से मांगे गए विवरण 15 जून तक नहीं मिल सकते हैं. 15 जून तक दिल्ली पुलिस इस मामले में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी. अब पुलिस 15 जून के बाद विदेशों से मिले विवरण को सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दाखिल कर सकती है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com