Sunday - 7 January 2024 - 9:17 AM

चार साल में शिरडी से लापता हुए 279 लोग

जुबिली न्यूज डेस्क

शिरडी जाने की चाह हर किसी की होती है। पूरे देश से हर साल लाखों लोग शिरडी दर्शन करने पहुंचते हैं। किसी के लिए शिरडी ताउम्र अच्छी यादें बनकर रहती है तो किसी के शिरडी यात्रा अभिशाप बन जाती है।

ऐसा ही इंदौर के मनोज सोनी के साथ हुआ है। वह पिछले तीन साल से शिरडी से गायब हुई अपनी पत्नी को ढ़ूढ रहे हैं। सोनी के अपनी पत्नी को खोजने के अथक प्रयासों ने बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच को इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया।

अदालत ने महाराष्ट्र के शीर्ष पुलिस अधिकारी को प्रसिद्ध मंदिर और शहर से गायब होने वाले लोगों की जांच करने और मानव तस्करी के एंगल की जांच करने के लिए कहा है।

अदालत ने सोनी का हवाला देते हुए कहा “तीन साल से अधिक समय हो गया है और अब तक उनकी पत्नी का पता नहीं चला है। उनकी विभिन्न कोशिशें नाकाम रही हैं। इंदौर में रहने के बावजूद वे इतनी दूर आ कर अपनी पत्नी को लगातार खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

मनोज सोनी ने अगस्त 2017 में अपने परिवार के साथ 15 दिनों की छुट्टी पर जाने की यूजना बनाई थी। वह शिरडी नहीं जाना चाहते थे लेकिन टिकट बुकिंग में कुछ दिक्कत आने की वजह से उन्हें मजबूरन शिरडी जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें : पूरा भारत तो कभी नहीं लड़ा, मुट्ठी भर ने ही बदला हमेशा इतिहास

यह भी पढ़ें :  जन्मदिन पर मुलायम की ये खास PHOTOS हुई वायरल, देखें यहां

यह भी पढ़ें :   श्राद्ध वाले दिन मुर्दा घर लौटा वो भी खुद चलकर

मनोज सपरिवार अहमदाबाद से वैष्णोदेवी जाना चाहते थे लेकिन अगस्त की जगह उन्होने टिकट जुलाई का ले लिया था, जिसके चलते उन्हें वैष्णोदेवी की जगह शिरडी की यात्रा करनी पड़ी।

42 वर्षीय मनोज सोनी के अनुसार गुजरात में सोमनाथ, द्वारका और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन करने के बाद उन्हें वैष्णोदेवी जाना था, लेकिन उन्हें पता चला की टिकट एक महीने पहले का है। ऐसे में बिना रिजर्वेशन के वे अपने परिवार के साथ अनारक्षित डिब्बे में इतनी लंबी दूरी की यात्रा नहीं कर सकते थे।

फिर उनकी पत्नी ने शिरडी जाने की बात कही और वे बस से अहमदाबाद से शिरडी आ गए। 10 अगस्त को सोनी सपरिवार प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर के दर्शन किए।

सोनी ने कहा दर्शन करने बाद हम मेले में आ गए। वहां एक मेले में बच्चे झूला झूल रहे थे, तभी मेरी पत्नी ने आसपास की दुकानों का दौरा करने की बात कही। मुझे लगा कि उसे बच्चों के बिना जाना चाहिए, क्योंकि बच्चे बहुत सारी चीजों की मांग करेंगे।”

पत्नी अकेली चली गई और उस दिन के बाद से पत्नी दीप्ति आज तक नहीं मिली।

शिरडी से किसी के गायब होने की यह पहली घटना नहीं है। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, 2017 से 27 अक्टूबर, 2020 के बीच शिरडी से 279 लोगों के लापता होने की सूचना मिली, जिनमें से 67 का अब भी कोई पता नहीं है। इसमें विवाहित और अविवाहित महिलाएं भी शामिल हैं।

यह पहली बार नहीं है कि अदालत ने इस समस्या पर ध्यान दिया है। 22 नवंबर 2019 तक एक साल में शिर्डी से 88 लोगों के गायब होने की जानकारी मिली थी। सभी मामलों में लोग शिर्डी मंदिर से ही गायब हुए थे।

यह भी पढ़ें : नौकरी के लिए रेत दिया अपने ही पिता का गला

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है

यह भी पढ़ें : स्ट्रेचर खींचती रही महिला, पति को नहीं मिला इलाज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com