जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खंड स्नातक और शिक्षक क्षेत्र की 11 रिक्त सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होगा. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा. चुनाव परिणाम तीन दिसम्बर को आएगा.

विधान परिषद की 11 सीटों पर 199 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सभी जिलों के डीएम और पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव को शांतिपूर्वक निबटाने के इंतजाम करें. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने विधान परिषद के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे हैं.
निर्वाचन आयोग के अनुसार सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवार मेरठ स्नातक क्षेत्र से और सबसे कम लखनऊ शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं. इस चुनाव में लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र से 24, आगरा स्नातक क्षेत्र और वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र से 22- 22, इलाहाबाद- झांसी और गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से 16-16 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
इसके अलावा बरेली- मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र और मेरठ खंड शिक्षक क्षेत्र से 15- 15 उम्मीदवार हैं. वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र से 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें : भागलपुर में आईपीएस अफसर पर बमों से हमला
यह भी पढ़ें : बोको हरम ने नाईजीरिया में किया कत्लेआम, 110 मजदूरों की गई जान
यह भी पढ़ें : अपने घर में मृत पाई गईं बाबा आम्टे की पोती डॉ. शीतल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्योंकि दांव पर उसकी नहीं प्रधानमंत्री की साख है
लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र से कान्ति सिंह, आगरा से डॉ. असीम यादव, वाराणसी से केदार नाथ सिंह, इलाहाबाद- झांसी से डॉ. यज्ञ दत्त शर्मा और मेरठ से हेम सिंह पुंडीर, लखनऊ खंड शिक्षक क्षेत्र से उमेश द्विवेदी, आगरा से जगवीर किशोर जैन, वाराणसी से चेत नारायण सिंह, बरेली- मुरादाबाद से संजय कुमार मिश्र, मेरठ से ओमप्रकाश शर्मा और गोरखपुर- फैजाबाद से ध्रुव कुमार त्रिपाठी का कार्यकाल छह मई 2020 को पूरा हो चुका है, कोरोना महामारी की वजह से चुनाव देर से हो रहा है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
