Sunday - 21 January 2024 - 6:42 PM

गंगा राम हॉस्पिटल स्टाफ के 108 स्वास्थ्य कर्मी हुए क्वारनटीन

न्यूज़ डेस्क

बीते दो दिनों से राजधानी दिल्ली में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों के संख्या बढ़ी है उसने सभी को सकते में डाल दिया हैं। दिल्ली में अभी तक 386 लोग इस वायरस के संक्रमण के चपेट में आ गये हैं जबकि करीब छह लोगों की मौत हो गई है। इस बीच दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल के 108 स्टाफ को क्वारनटीन किया गया है।

दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल के जिन 108 लोगों को क्वारनटीन किया गया है, उनमें सीनियर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से अस्पताल प्रशासन ने ये फैसला किया है।

गौरतलब है कि यहां पर दो ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये जो अस्पाल में किसी और बीमारी का इलाज कराने आये थे।इनमें पहले कोरोना के लक्षण नहीं मिले लेकिन जब टेस्ट किया गया तो ये कोरोना पॉजिटिव पाए गये।

बताया जा रहा है कि इन्ही दो मरीजों के संपर्क में कुछ डॉक्टर और नर्स भी आए थे, फिर इनके संपर्क में अस्पताल के अन्य कर्मी भी आ गये। इस वजह से एहतियात बरतने के तौर पर प्रशासन ने अस्पताल के कुल 108 लोगों को क्वारनटीन कर दिया है। इन 108 लोगों में से 23 को अस्पताल में ही क्वारनटीन किया गया है, साथ ही 85 लोगों को होम क्वारनटीन का आदेश दिया गया है।

380 से ज्यादा कोरोना मरीज दिल्ली में

दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 386 पहुंच गई है. इनमें नौ लोगों का इलाज किया जा चुका है, जबकि 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जबकि पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2900 से ज्यादा हो गई है। इसमें 77 लोगों की मौत भी हो गई है जबकि करीब 210 लोग सही भी चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com