Sunday - 14 January 2024 - 9:48 AM

स्क्रीनिंग के लिए बनाई जा रहीं 1 लाख टीमें, हर जगह होगी कोविड हेल्प डेस्क

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। सीएम ने मेडिकल स्क्रीनिंग के कार्य के लिए अविलंब एक लाख से अधिक टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही प्रदेश के हर थाना, चिकित्सालय, राजस्व न्यायालय/तहसील, विकास खंड और जेल में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड हेल्प डेस्क पर हमेशा एक से दो कर्मी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें।

ये भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे से पहले PAK के 10 क्रिकेटरों पर कोरोना का कहर

ये भी पढ़े: देख रही थी WIFE बनने का सपना और फिर एक दिन…

कोविड हेल्प डेस्क का रोज सुबह से शाम तक संचालन किया जाए। प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने स्थापित की गईं कोविड हेल्प डेस्क की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े: जानिए क्यों पतंजलि की दवा के विज्ञापन पर लगी रोक ?

ये भी पढ़े: पत्नी से करवाना चाहता था गंदा काम, इंकार करने पर मिली ये सजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग की संख्या में लगातार वृद्धि की जाए। सर्विलांस कार्य को सुदृढ़ करने से मेडिकल टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी। मेडिकल स्क्रीनिंग के कार्य के लिए अविलंब एक लाख से अधिक टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रत्येक व्यक्ति की हर सप्ताह नियमित तौर पर मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य किया जाए। टीम के सदस्यों को मास्क, ग्लव्स एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए। स्क्रीनिंग के पश्चात मेडिकल टेस्टिंग के लिए आवश्यकतानुसार सैम्पल लिए जाएं।

सीएम ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं। रेडियो और टेलीविजन के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता का निरंतर प्रसार किया जाए।

उन्होंने मास्क लगाने के लिए प्रवर्तन कार्रवाई में सघनता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से इसके लिए भी लोगों को प्रेरित व जागरूक किया जाए।

ये भी पढ़े: अब अमेरिका ने दिया भारत को झटका, झप्पीमार दोस्त भी बेवफ़ा निकला ?

ये भी पढ़े: अब सामान बेचने से पहले देनी होगी ये जानकारी नहीं तो…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com