- चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। धारदार गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच जीशान अजहर (62) के अर्धशतक से केएसीसी ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैश क्रिकेट क्लब को सात विकेट से शिकस्त दी।
एनईआर स्टेडियम पर स्मैश क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 142 रन बनाए। टीम से निचले क्रम में नरिंदर ने 29 गेंदों पर सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि दुष्यंत ने 29 रन का योगदान किया। केएसीसी से एसपी यादव को 3 और संदीप व वरुण को 2-2 विकेट की सफलता मिली।
जवाब में केएसीसी ने 16.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीशान अजहर ने 29 गेंदों पर 11 चौके व एक छक्के से 62 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं योगेंद्र सेठ ने नाबाद 22, कैद जौहर ने 17 व रिजवान अली ने 13 रन का योगदान किया। स्मैश क्रिकेट क्लब से मनोज कुमार पाण्डेय को दो विकेट की सफलता मिली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
