जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने कार्यकाल के चार साल पूरे करने के मौके पर 19 मार्च को उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेगी, हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार को कठिन चुनौतियों से पार पाना होगा।
सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने 64 पेज की एक बुकलेट तैयार की है जिसका शीर्षक है ‘चुनौतियों में तलाशे अवसर’। इस किताब के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि कोरोना के समय में सरकार ने किस प्रकार चुनौतियों का अवसर में तब्दील किया जिसके चलते यूपी की विकास यात्रा निर्विघ्न जारी है।
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में क्या बोले PM मोदी
ये भी पढ़े: अजान को लेकर बीजेपी और सपा आमने सामने

गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। इससे पहले कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह यहां भाजपा सरकारों का नेतृत्व कर चुके हैं। हालांकि इनमें से कोई भी सीएम 3 साल से अधिक समय तक कुर्सी पर नहीं बैठा है।
ये भी पढ़े:ओवैसी के दावों में कितनी है सच्चाई
ये भी पढ़े:बैंकों के निजीकरण पर क्या बोलीं वित्त मंत्री?
योगी बीजेपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के पद पर काबिज रहे है और उनका 5 वर्ष का कार्यकाल अगले साल समाप्त होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 64 पन्नो की बुकलेट में 5.5 लाख करोड़ रूपए का पहला पेपरलेस बजट समेत कई उपलब्धियों का जिक्र किया गया है।
आर्थिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए किताब में कहा गया है कि योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश पर लगा बीमारू राज्य का ठप्पा हटा और पिछले 4 सालों के अंतराल में जीएसडीपी 10.9 लाख करोड़ से बढ़कर 21.73 लाख करोड़ पहुंच गई।
सूत्रों ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में मेट्रो रेल परियोजना पर पहले से ही काम चल रहा है। मेरठ को जल्द ही मेट्रो रेल का तोहफा मिलने की उम्मीद है वहीं गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और झांसी में लाइट मेट्रो की शुरुआत होगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस का उदघाटन जून में प्रस्तावित है जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
इस बुकलेट को राज्य की सभी ग्राम सभाओं में वितरित किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता इन किताबों को जनता के लिए ले जाएंगे और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उपलब्धियों की जानकारी लोगों को देंगे।
इस मौके पर 19 मार्च से एक सप्ताह का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और नेता बैठक आयोजित कर आम लोगों से संवाद करेंगे और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।
ये भी पढ़े:बीजेपी सांसद ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव
ये भी पढ़े:मिशन ग्रामोदय के तहत इतने गरीब परिवारों को मिलेगा आवास
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
