- अब तक कुल 43,93,802 लोग टीके की पहली डोज ले चुके हैं
- 10,09,111 व्यक्तियों ने टीके की दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है
- अब तक कुल 54,01,913 कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया है
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आलम तो यह है कि 24 घंटे में 62,276 नए मरीज मिले जबकि अकेले महाराष्ट्र में ही 37,000 के मामले सामने आ रहे हैं।
इसके साथ ही महाराष्ट्र में यह पिछले पीक से डेढ़ गुना मामले सामने आ रहे हैं। उधर यूपी में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
ऐसे में योगी सरकार भी कोरोना को लेकर सतर्क नजर आ रही है। दरअसल सरकार कोरोना को रोकने के लिए नई रणनीति बनाने जा रही है।

यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टीकाकरण अभियान और तेज करने का फैसला किया है। इसके साथ ही सरकार की कोशिश है शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण का अभियान चलाया जाये।
ये भी पढ़े : पिछले साल गूगल पर भारतीयों में क्या खोजा?
ये भी पढ़े : बच्चे खोने वाली ‘मांओं’ के घाव पर मरहम लगाने की कोशिश
ये भी पढ़े : कोरोना की जद में क्रिकेट का भगवान
सरकार की कोशिश है कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों और नए निजी अस्पतालों में टीकाकरण का अभियान चलाया जाये। सरकार चाहती है कि मौजूदा समय से ज्यादा टीकाकरण हो।
यूपी सरकार चाहती है कि अप्रैल से शुरू होने जा रहे 45 साल व उससे ऊपर के आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को जितना जल्दी हो सके टीकाकरण कराया जाये।
इसको लेकर भी सरकार नई रणनीति तैयार की है। बताया जा रहा है कि सरकार की नई पहल से एक दिन में छह लाख से अधिक लोगों को टीके लगवाये जा सकेगे।
सरकार की माने तो 45 साल व उससे ऊपर के सभी सामान्य लोगों को टीके लगाने का कार्य पहली अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर क्या गिफ्ट दिया
ये भी पढ़े : कृति की इस तस्वीर पर अमिताभ कर बैठे ये कमेंट
ये भी पढ़े : गन्ने का जूस पंसद है तो ये खबर आपके लिए है
हालांकि नए आयु वर्ग का एक बड़ा वर्ग अभियान में शामिल होने से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण और अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाएगा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि दिनांक 01 अप्रैल से 45 से 60 वर्ष के आयु के सभी लोग कोविड वैक्सीनेशन के लिए पात्र होंगे, यह शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में दोनों जगह लागू होगा। उन्होंने बताया कि इसमें किसी प्रकार की बीमारी के सर्टिफिकेट दिखाने की आवश्यकता नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
