जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में धार्मिक स्थलों को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो योगी सरकार यूपी में धार्मिक स्थलों के रजिस्ट्रेशन के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी में है।
इसको लेकर सरकार बहुत जल्द एक बैठक कर सकती है। बताया जा रहा है इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक स्थल रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन अध्यादेश 2020 का प्रस्तुतीकरण देखेंगे।

इसका प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव (धर्मार्थ कार्य) को देना है। बैठक में मंदिरों, मस्जिदों और दूसरे धार्मिक स्थलों को लेकर चर्चा करेगी। इसके साथ धार्मिक स्थलों को लेकर गाइडलाइंस बनाने की भी तैयारी है।
ये भी पढ़े: इतना आसान नहीं था बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार बनना
ये भी पढ़े: पटना में कृषि कानून के खिलाफ सड़क पर उतरे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बता दें कि इससे पहले कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी की अध्यक्षता में धार्मिक कार्यों के संचालन लिए निदेशालय गठन के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. अब धार्मिक स्थलों के रजिस्ट्रेशन और रेगुलेशन के लिए सरकार अध्यादेश लाने की तैयारी में है।
ये भी पढ़े: जल्द ही सरकार बतायेगी कि एक दिन में कितने घंटे करना पड़ेगा काम
ये भी पढ़े: IND VS AUS : तो इस वजह से खास है भारत की बॉक्सिंग डे टेस्ट की जीत
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
